[ad_1]
Hindi NewsLocalMpGwaliorTelangana Express Arrived Four Hours Late, Bhagwat Reached Kedardham Amidst Tight Security, Has To Participate In Many Programs, CM Will Come Todayग्वालियर2 घंटे पहलेकॉपी लिंककड़ी सुरक्षा के बीच ग्वालियर स्टेशन से बाहर निकलते डॉ. मोहन भागवत- शनिवार को शहर में उनके कई कार्यक्रमशुक्रवार रात 12 बजे तेलांगना एक्सप्रेस राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत ग्वालियर पहुंचे हैं। वैसे तो उनकी ट्रेन का समय 7.55 बजे ग्वालियर पहुंचने का था, लेकिन हेतमपुर में ट्रेन हादसे के बाद ट्रेन रूट बाधित हो गया। जिस कारण कई ट्रेने 3 से 4 घंटे की देरी से ग्वालियर पहुंची हैं। ग्वालियर स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा के बीच वह उतरे और अपने वाहन में सवार होकर सीधे सरस्वती शिश मंदिर केदार धाम के लिए निकल गए।मोहन भागवत को Z प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है। इसलिए दो अतिरिक्त कंपनी उनकी सुरक्षा में लगाई गई हैं। शनिवार को उनको शहर के कई कार्यक्रम में भाग लेना है। इन कार्यक्रमों के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शानिवार को ग्वालियर प्रवास पर रहेंगे। वह शाम 4 बजे आएंगे।ग्वालियर में शुरू हुए चार दिवसीय स्वर साधक संगम शिविर में दूसरे दिन घोष वादकों का पथ संचलन खास रहा। 550 घोष वादक वीरांगना लक्ष्मीबाई समाधि से पथ संचलन और अपने वाद्य यंत्रों का प्रदर्शन करते हुए GYMC तक पहुंचे। इस दौरान पूरे शहर में उनका जोरदार स्वागत हुआ। स्वर साधक संगम शिविर के लिए पूरा शहर भगवामय हो गया है। शिविर में शामिल होने के लिए RSS प्रमुख डॉ. मोहन भागवत भी शुक्रवार रात 12 बजे तेलांगना एक्सप्रेस से ग्वालियर पहंुच गए हैं। वैसे उनकी ट्रेन तेलांगना एक्सप्रेस को शुक्रवार शाम 7.55 बजे आना था, लेकिन ट्रेन 4 घंटे देरी से आई। पर डॉ. मोहन भागवत को उन्हें Z प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है इसलिए शहर में स्टेशन से लेकर कार्यक्रम स्थल तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है। पुलिस ने तैयारियों को अंतिम रूम देते हुए दोपहर बाद कारकेड भी निकाला था। यह पुलिस की आखिरी रिहर्सल थी। रात 12 बजे तेलांगना एक्सप्रेस से आने के बाद मोहन भागवत का स्टेशन पर आत्मीय स्वागत किया गया। इसके बाद वह अपने विशेष वाहन में सवार होकर सरस्वती शिशुमंदिर केदारधाम के लिए निकल गए। यहीं उनको स्वर साधक संगम शिविर में शनिवार को भाग लेना है। इसके अलावा वह शनिवार को स्वदेश के 50 वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम में भी भाग लेंंगे। इस कार्यक्रम में शामिल होने प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान भी ग्वालियर आ रहे हैं।मुख्यमंत्री शविराज चौहान आज शाम ग्वालियर आएंगेमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 27 नवम्बर को ग्वालियर प्रवास पर रहेंगे। सीएम चौहान इस दिन शाम लगभग 4 बजे राजकीय विमान से राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुंचेंगे। ग्वालियर शहर के प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल सभागार में स्वदेश के स्वर्ण जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। सीएम चौहान अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद शाम 7.30 बजे विमानतल पहुँचकर वायुमार्ग से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link
Views Today: 2
Total Views: 54