[ad_1]
Hindi NewsLocalMp19 Will Be Normal Holidays, 60 Will Be Voluntary Holidays; Holiday For 3 Consecutive Days On Holiमध्यप्रदेश4 घंटे पहलेकॉपी लिंकमध्यप्रदेश सरकार ने 2022 के कैलेंडर के लिए सरकारी छुटि्टयों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। मार्च महीने में 18 मार्च शुक्रवार को होली की छुट्टी रहेगी। बाकी शनिवार को पड़वा फिर तीसरे दिन रविवार है। इससे तीन दिन कार्यालय बंद रहेंगे। इनमें सामान्य छुटि्टयां 19 रहेंगी और 60 ऐच्छिक अवकाश हैं। रामनवमी, गांधी जयंती, वाल्मीकि जयंती जैसे 12 त्योहार और जयंतियां रविवार के दिन पड़ रही हैं, इसलिए इन्हें ऐच्छिक अवकाश में शामिल नहीं किया गया है। इसके अलावा ऐच्छिक अवकाश में से कर्मचारी 3 दिन की छुट्टी ले सकेंगे, इससे ज्यादा नहीं।खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link
Views Today: 2
Total Views: 76