[ad_1]
सीहोर6 घंटे पहलेकॉपी लिंकपकड़ा गया ऑटो।सीहोर जिले की थाना श्यामपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के निवारिया गांव की तरफ से एक लाल रंग के ऑटो में रेलवे का पुराना लोहा जा रहा है। सूचना सही प्रतीत होने से मय फोर्स के रवाना होकर तस्दीक की गई। कीर्ती ढाबे के सामने पहुंचकर देखा तो मुखबिर द्वारा बताए हुलिये का ऑटो एमपी 04 एलडी 1058 आता दिखा, जिसको रोककर तस्दीक की गई। तो ऑटो में 12 नग रेलवे के स्लीपर के नीचे लगने वाले ओल्ड कछुआ लोहे मिले।ऑटो ड्राइवर द्वारा माल के संबंध में पूछताछ की गई तो निवारिया गांव से आरोपी के कुएं से सामान उठाना बताया। विक्रेता आरोपी की तलाश की गई जो नहीं मिला। बाद ऑटो में लोड़ उक्त ओल्ड स्लीपर एवं अन्य कबाड़े का सामान चोरी का होने से जब्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया।खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link
Views Today: 2
Total Views: 94