[ad_1]
Hindi NewsLocalMpGwaliorWhen The Girl’s Father Stirred Her, She Fired Bullets To Get Her Out Of The Way, The Business Couple Were Injured, Both Arrestedग्वालियर3 घंटे पहलेकॉपी लिंकदोनों हमलावर व्यापारी को दिखाना चाहते थे कि वो क्या कर सकते हैंपुलिस ने अजयपुर से किया दोनों को गिरफ्तारग्वालियर में सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद एक तरफा प्यार में घेरे युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर छात्रा के मां-पिता पर गोलियां बरसाई थीं। सोमवार-मंगलवार दरमियानी झूलेलाल कॉलोनी में यह हमला हुआ था। जिसमें पिता की हालत गंभीर थी। घटना के बाद से ही पुलिस को यह कहानी में घर का ही कुछ कनेक्शन समझ में आ रहा था। पुलिस ने गंभीरता से मामले की पड़ताल शुरू की। पुलिस ने जब घायल दंपति की बेटी से पूछताछ की तो धीरे-धीरे मामले की परतें खुलती नजर आ गईं। जिसमें पता लगा कि इंस्टाग्राम में एक संस्कार नाम के लड़के से उसकी दोस्ती हुई थी। इसके बाद संस्कार ने उसे एक तरफा प्यार का इजहार किया। छात्रा ने इनकार कर दिया था। आरोपी उसका पीछा करने लगा। छात्रा के पिता ने दो दिन पहले युवक को हड़काया था। यही से पुलिस को सुराग मिला और पुलिस ने संस्कार को उठा लिया। थाने लाकर पूछताछ मंे उसने एक तरफा प्यार में पागल होकर अपने दोस्त समीर के साथ इस घटना को अंजाम देना कुबूल किया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करने के बाद दो पिस्टल व कारतूस बरामद कर ली है।बदमाशों से बरामद पिस्टल और कारतूसयह है पूरा मामलाजनकगंज के झूलेलाल कॉलोनी में रहने वाले राजेश वाधवानी तिल्ली का कारोबार करते हैं। सोमवार-मंगलवार दरमियानी रात 2 बजे अज्ञात दो बदमाश छत के रास्ते उनके घर के अंदर घुस आए। उनकी आहट से जब राजेश बाहर निकले तो बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। राजेश को सीने पर गोली लगी और उनको गोली लगने आवाज सुनकर पत्नी सोनिया वाधवानी भी उन्हें बचाने के लिए आ गई और उन्हें बचाने के दौरान बदमाशों ने उन्हें भी गोली मार दी। गोली मारकर दोनों बदमाश बाहर से कुंडी बंद कर वहां से भाग निकले। घटना की जैसे ही पुलिस को जानकारी लगी तो वह मौके पर पहुंची और घायल पति पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां व्यापारी राजेश की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं सोनिया की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।यह भी पढ़ेंग्वालियर में व्यापारी दंपती पर हमला:घर में घुसे बदमाश ने सीने में गोली मारी; बचाने आई पत्नी भी घायल; बेटी से जुड़ रहा कनेक्शन!सिरफिरे आशिक ने चलाईं गोलियां- पुलिस को इस सनसनीखेज जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि व्यापारी की नाबालिग बेटी से किसी युवक से बातचीत होती है। जब पुलिस ने बेटी से पूछताछ की तो उसने खुलासा किया कि सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर संस्कार परिहार से उसकी कुछ पहले दोस्ती हुई थी। जब पिता को इस बात का पता चला तो उन्होंने विरोध किया। इस पर छात्रा ने संस्कार से बातचीत करने से इंकार कर दिया। एक तरफा प्यार में रोड़ा बन रहे पिता ने कई बार युवक को समझाया भी। लेकिन प्यार का जुनून युवक पर इतना बढ़ चढ़ बोला कि वह कुछ भी करने को तैयार हो गया। दो दिन पहले व्यापारी ने बेटी का पीछा करने पर उसे धमकाया था। इसके बाद पुलिस ने संस्कार को अजयपुर उसके घर से िहरासत में लिया। पुलिस के सामने उसने जुर्म कुबूल करते हुए दोस्त समीर खान के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना कुबूल किया। पुलिस ने समीर को भी गिरफ्तार कर लिया। संस्कार ने बताया कि छात्रा के पिता ने जब दो दिन पहले डांटा तो यह बात उसे इतनी खली कि उसने बदला लेने की ठान ली। सोमवार-मंगलवार दरमियानी रात वह अपने दोस्त समीर खान को लेकर गया। दोनों ने 32 बोर की दो पिस्टल का इंतजाम किया। इसके बाद वह छत के रास्ते व्यापारी के घर में कूदे। अंदर पहुंचे और व्यापारी पर हमला कर दिया। बचाने आई व्यापारी की पत्नी को भी गोली मार दी। वह, छात्रा को दिखाना चाहता था कि वह उसके प्यार में क्या-क्या कर सकता है।पिस्टल कहां से खरीदी पूछताछ जारी- थाना प्रभारी जनकगंज संतोष सिंह यादव का कहना है कि व्यापारी दंपति पर हमला करने वाले दोनों युवकों को पकड़ लिया गया है। एक तरफा प्रेम के चलते उन्होंने बदला लेने की नियत से यह हमला किया था। दोनों से दो पिस्टल बरामद हो गई हैं। साथ ही पूछताछ की जा रही है यह पिस्टल उन्होंने कहां से खरीदी हैं।खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link
Views Today: 2
Total Views: 74