[ad_1]
Hindi NewsLocalMpGwaliorWas Going To Take Ration With Sisters, Activa Rider Hit From Behind, Fought To Death For Four Days But Could Not Win, Broke Downग्वालियर3 घंटे पहलेकॉपी लिंकमौत से पहले अस्पताल में भर्ती मासूम- गोला का मंदिर पिंटो पार्क श्रीराम कॉलोनी में हुई घटनाचार दिन पहले एक हादसे में घायल हुई मासूम गोलू रविवार रात जिंदगी की जंग हार गई। इन चार दिन में पूरे घर ने बहुत प्रार्थना की पर एक बार भी वह खतरे से बाहर नहीं आई। जब वह अपनी बहनों के साथ पास की दुकान पर राशन लेने जा रही थी। तभी एक एक्टिवा सवार ने मासूम को पीछे से टक्कर मार दी थी। घटना गोला का मंदिर श्रीराम कॉलोनी में हुई थी। घटना के बाद से एक्टिवा सवार फरार है। बच्ची की मौत के बाद परिजन रात को गोला का मंदिर थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया।गोला का मंदिर श्रीराम कॉलोनी पिन्टो पार्क निवासी कामसिंह श्रीवास की 4 साल की बेटी गोलू की मौत हुई है। कामसिंह का हेयर सैलून है। उनकी चार बेटिया हैं। तीन बेटियां अभी पढाई करती है। 27 अक्टूबर को गोलू अपनी तीन बहनों और दादी के साथ राशन लेने जा रही थी। अभी वह कुछ दूर ही पहुंची थी कि पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक्टिवा सवार ने मासूम में टक्कर मार दी थी। टक्कर लगने से वह घायल हो गई थी। उसके सिर मे काफी चोट आई थी। उस समय बच्ची की बुजुर्ग दादी साथ थी उन्होंने चालक को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन उससे पहले वह भाग गया। लोगों ने देखा तो मासूम को अस्पताल पहुंचाया। पर सिर में काफी चोट आई थी। डॉक्टर ने चार दिन तक मासूम को बचाने का काफी प्रयास कि, लेकिन उसकी जान नहीं बचा सके। गोलू ने भी मौत को हराने के लिए चार दिन तक संघर्ष किया। पर आखिर में रविवार को उसने जिंदगी की जंग हारते हुए दम तोड़ दिया। बच्ची की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर आरोपी एक्टिवा सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।इलाज का वादा कर मुकर गया एक्टिवा सवारमासूम के परिजन ने बताया कि हादसे के बाद एक्टिवा सवार युवक को कॉलोनीवालों ने पहचान लिया था। चालक कॉलोनी के पास में ही रहने वाला छोटू कुशवाह है। यह पता चलते ही छोटू के घर गए तो उन्होंने वादा किया कि मासूम के इलाज का पूरा खर्चा उठाएंगे, लेकिन उसने अपना वादा नहीं निभाया, बल्कि एक बार भी बच्ची को देखने तक नहीं आया। रविवार को बच्ची की मौत के बाद परिजन गोला का मंदिर थाने पहुंचे और पूरे मामले से अवगत कराया। पुलिस ने तत्काल एक्टिवा सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link
Views Today: 2
Total Views: 106