डोंगरवाड़ा सरपंच के ढाई साल के कार्यकाल में पहले की ग्राम में शराबबंदी

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

 

ढाई साल में ढाई करोड़ के रोड नाली पर अतिक्रमण को हटाकर किए विकास कार्य

अनोखा तीर नर्मदापुरम। नर्मदापुरम जनपद पंचायत के अंतरगत आने बाली ग्राम पंचायत डोंगरवाड़ा में नर्मदापुरम विधायक डॉ. सीताशरन शर्मा के सहयोग से एवं जनपद अध्यक्ष भूपेन्द्र चौकसे जनपद सीओ हेमंत सूत्रकार के और जनपद के कर्मचारियों के सहयोग से सरपंच माखन कीर ने ग्राम पंचायत में ढाई साल में करीब ढाई करोड़ से अधिक के विकास कार्य कराए हैं जिसमें सड़क पर ग्राम के लोगों ने अतिक्रमण कर लिया था उनका अतिक्रमण हटाकर सड़क नाली के निरंतर काम चल रहा हैं ग्राम पंचायत डोंगरवाड़ा के सरपंच माखन कीर ने बताया कि मेरा कार्यकाल के करीब ढाई साल पुरे हो गये है मैं जब सरपंच बना था तब ग्राम पंचायत के लोग सबसे ज्यादा शराब का सेवन करते थे जिससे उनके घरों में आए दिन लड़ाई छगड़े होते थे और आए दिन यहां किसी ना की मामले पुलिस आती थी जबसे शराब बंदी हमारी पंचायत पुलिस नहीं आई हैं। सरपंच बनते ही मेरी पहली प्रथमिकता में ग्राम पंचायत में शराब बंदी की है आज हमारे ग्राम शराब मुक्त हो गया है अगर कोई गांव में शराब पीकर आजाता हैं तो उसे घर में घुसने नहीं दिया जाता है अभी मेरे ढाई साल में ग्राम पंचायत में और भी विकास कार्य पूरे करना है जो सड़क पहले से बनी हुई है उनका अतिक्रमण भी हटाकर सीमेंट कंक्रीट से सोल्डर भरे जा रहे हैं जिससे रोड की चौड़ाई और नाली निर्माण में किसी तरह की कोई परेशानी ना आए। और विधायक डॉक्टर सीता शरण शर्मा जनपद अध्यक्ष भूपेन चौक से और जनपद के अधिकारियों के सहयोग से मेरे ढाई साल का जो कार्यकाल बचा है उसमें भी जो विकास के कार्य बचे हुए हैं उनको भी पूर्ण करने का प्रयास करूंगा।

Views Today: 2

Total Views: 744

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!