साल के प्रत्येक दिवस को महिला दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए- कलेक्टर

अनोखा तीर नर्मदापुरम। मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में शनिवासर को शासकीय एसएनजी. स्टेडियम मैदान में शौर्य शक्ति स्पर्धा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी, राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, नगरपालिका अध्यक्ष नीतू यादव, अर्चना पुरोहित, सीमा तिवारी उपस्थित रही। जिला प्रशासन से कलेक्टर नर्मदापुरम सोनिया मीना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सोजान सिंह रावत, सिटी मजिस्ट्रेट नर्मदापुरम ब्रजेंद सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास नर्मदापुरम ललित कुमार डेहरिया, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। शौर्य शक्ति स्पर्धा अंतर्गत खेल प्रतिस्पर्धाओं का हुआ आयोजन
महिला अधिकारियो कर्मचारियो विभिन्न खेल प्रतियोगिताओ में महिला क्रिकेट मैच, रस्साकसी, कुर्सी दौड़ एवं चम्मच दौड जैसी खेल प्रतियोगिताऐं आयोजित की गई। क्रिकेट मैच में आरटीओ निशा चैहान, की कप्तानी मे टीम शक्ति एवं वंदना रघुवंशी की कप्तानी में टीम शौर्य के बीच मैच खेला गया। जिसमें टीम शौर्य विजेता रही। टीम शक्ति नें द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार रस्साकशी में टीम महिला एवं बाल विकास एवं टीम जिला प्रशासन के बीच मैच खेला गया। जिसमें टीम महिला एवं बाल विकास नें प्रथम स्थान प्राप्त किया। कुर्सी दौड एवं चम्मच दौड में विभिन्न विभागों में पदस्थ महिला अधिकारी कर्मचारियों ने सहभागिता दी।
कलेक्टर ने कहा कि हम सभी को यह प्रयास करना चाहिए कि महिलाओं को सम्मान देने एवं राष्ट्र निर्माण में उनके अमूल्य योगदान को याद करने के लिए केवल एक महिला दिवस दिन ही सीमित न हो। अपितु महिलाओं तथा समाज एव राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी को हर रोज याद किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक सभ्य समाज के तौर पर यह हम सबकी जवाबदारी है कि साल के प्रत्येक दिन हम महिलाओं को सम्मान एवं समान अवसर दे, उन्हें सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराए जहां वे अपनी प्रतिभाओ का प्रदर्शन कर सके और अपने आप को सिद्ध कर सकें। कलेक्टर मीना ने कहा कि हमे हर एक दिवस महिला दिवस के रूप में मनाना चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि बात जब महिला सशक्तिकरण की होती है तब केवल महिलाओं को शिक्षित करना या उन्हे रोजगार जैसी अन्य गतिविधियों में अवसर प्रदान करने से ही सशक्तिकरण नहीं होगा। हम एक संतुलित, सुरक्षित और संपन्न समाज का निर्माण कर सकते हैं। महिला क्रिकेट मैच में वंदना रघुवंशी की कप्तानी में टीम शौर्य विजेता रही। टीम शक्ति उपविजेता रही। रस्साकसी में टीम महिला एवं बाल विकास विजेता रही एवं टीम जिला प्रशासन उपविजेता रही। कुर्सी दौड़ में वैशाली मेहतो ने प्रथम, विजेता त्रिवेदी ने द्वितीय एवं वर्षा चैरे ने तृतीय एवं सुश्री मृगी अग्रवाल को सात्वंना पुरूस्कार दिया गया। चम्मच दौड में सीमा तिवारी, माध्यमिक शिक्षक ने प्रथम, रंजना गावड़े ने द्वितीय एवं चित्रा यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओ को ट्राफी एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Views Today: 36

Total Views: 36

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!