मेहर गढ़वाल समाज का युवक की युति परिचय सम्मेलन संपन्न, विवाह योग्य युवक युवतियों ने दिया मंच से अपना परिचय।

तरुण मेहरा नर्मदापुरम– नर्मदा पुरम के अग्निहोत्री गार्डन में मैहर गढ़वाल समाज कल्याण परिषद मध्य प्रदेश का रजत जयंती 25 वां युवक युवती परिचय सम्मेलन 25 दिसंबर 2014 बुधवार को संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम मेहर गढ़वाल समाज कल्याण परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष जीपी मेहरा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत कर दी प्रज्वलित छोटी-छोटी बालिकाओं के द्वारा संस्कृतिक मंच पर देशभक्ति गीतों पर कार्यक्रम किए गए एवं विवाह योग्य युवक युवतियों ने मंच से अपना अपना परिचय दिया मेहर गढ़वाल समाज कल्याण परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष जीपी मेहरा एवं सोहागपुर विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह समाज संगठन के अतिथियों द्वारा विवाह योग्य 244 युवतियां एवं 320 युवकों के बायोडाटा युक्त परिचय पुस्तिका का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में स्वर्गीय जगमोहन गढ़वाल को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मेहर रत्न से सम्मानित किया गया। विधायक विजयपाल सिंह ठाकुर ने सामाजिक समाज जनों को कार्यक्रम की शुभकामनाएं देते हुए परिचय पुस्तिका की सराहना करते हुए कहा कि यह समाज की रीति रिवाज से परिपूर्ण सामाजिक परिचय के साथ समाज के उत्थान में सहायक सिद्ध होगी युवक युग की परिचय पुस्तिका के प्रशासन में सहयोग करने वाले सभी सदस्यों के अथक प्रयास के लिए अपनी ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं एवं समाज के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं इस पुस्तिका के जरिए विवाह योग्य युवक युवतियों को खोजने में आसानी होगी इस आयोजन से समाज की प्रगति और उन्नति के रास्ते खुलते हैं। आगे विधायक श्री सिंह ने कहा कि जब से मैं राजनीतिक जीवन में कदम रखा है तब से मेहर गढ़वाल समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चला हूं समाज के कल्याण के लिए जो आपके द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहे हैं उनके लिए बधाई और साधुवाद देता हूं विधायक ने समाज के प्रांतीय अध्यक्ष जीपी मेहरा को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज जो मेरे विधानसभा क्षेत्र में जो सड़के बनी है आपके ही सहयोग से बनी है कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, विधायक सोहागपुर विधानसभा विजयपाल सिंह, डॉ अतुल सेठा, सुनील गढ़वाल तहसीलदार डोलरिया, प्रदेश महामंत्री ग्राम पंचायत सरपंच संघ कृष्ण कुमार झा, प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष मोहनलाल हनोतिया, नवल किशोर गाडरिया, राजेंद्र हाथिया प्रांतीय उपाध्यक्ष, अशर्फीलाल बामलिया क्रांति महामंत्री, परशराम बतोसिया, अशोक राय खंगार प्रांतीय संयुक्त सचिव, एसपी मेहरा प्रांत की उपाध्यक्ष प्रांतीय महिला प्रकोष्ठ से श्रीमती प्रीति मेहरा अध्यक्ष, श्रीमती पुष्प लता बामलीय उपाध्यक्ष, अर्चना मेहरा कोषाध्यक्ष, पार्वती मेहरा सह सचिव के लाभ प्रदेश भर से क्षेत्रीय समितियां के पदाधिकारी एवं सदस्य मातृशक्ति युवक युवतियों हजारों की संख्या में उपस्थित हुए।

 


 

Views Today: 18

Total Views: 794

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!