मायके में रह रही पत्नी से नाराज पति ने घर में घुसकर की मारपीट

schol-ad-1

अनोखा तीर, रहटगांव। रहटगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बरखेड़ी निवासी महिला ने अपने पति के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी पति ने पहले तो महिला के घर में घुसकर गाली गलोच की, वहीं साथ में न चलने पर लोहे की राड उठाकर पत्नी तथा बीच बचाव करने आई अपनी सास से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस से की शिकायत में महिला ने बताया कि मेरा मायका एवं सुसराल दोनो बरखेड़ी में हैं। मेरे पति अनिल गौर से विवाद के कारण में विगत तीन साल से अपने माता पिता के घर ही रह रही हूं। महिला ने बताया कि मंगलवार ४ नवंबर को दोपहर 12.30 बजे मेरा पति अनिल मेरे घर आया और गाली गलौच कर अपने साथ ले जाने लगा। वहीं मेरे मना करने पर एक लोहे की राड से मेरे साथ मारपीट करने लगा। तभी बीच बचाव करने के लिए मेरी मां क्षमाबाई आ गई, जिस पर मेरे पति ने मेरी मां के साथ भी मारपीट की। वहीं पास में पड़ा एक पत्थर उठाकर मेरे बायें पैर में दे मारा, जिससे मेरी ऐड़ी में चोट लगी। झगडे की आवाज सुनकर मेरे पड़ोसी आशीष गौर, दुर्गाबाई एवं रामबाई ने आकर बीच बचाव किया। इसके बाद अनिल ने मुझे उसके साथ नहीं जाने पर मुझे एवं मेरी मां को जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर आरोपी पति के खिलाफ धारा 173 बीएनएसएस के तहत मामला कायम कर जांच में लिया है।

Views Today: 4

Total Views: 136

Leave a Reply

error: Content is protected !!