सागर में मालगाड़ी से टकराया लोडिंग वाहन: ब्रेक फेल होने से रेलवे गेट तोड़ते हुए मालगाड़ी में घुसा सेंटिंग से लदा लोडिंग वाहन, ड्राइवर गंभीर घायल

सागर में मालगाड़ी से टकराया लोडिंग वाहन: ब्रेक फेल होने से रेलवे गेट तोड़ते हुए मालगाड़ी में घुसा सेंटिंग से लदा लोडिंग वाहन, ड्राइवर गंभीर घायल

[ad_1]


Hindi NewsLocalMpSagarLoading Vehicle Rammed Into Goods Train Breaking Railway Gate Due To Brake Failure, Driver Seriously Injuredसागर2 घंटे पहलेमालगाड़ी की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हुआ लोडिंग वाहन।सागर के जरुआखेड़ा में स्थित रेलवे गेट क्रमांक 11 पर गुरुवार देर रात लोडिंग वाहन रेलवे गेट तोड़ते हुए मालगाड़ी से टकरा गया। दुर्घटना में लोडिंग वाहन के परखच्चे उड़ गए। ड्राइवर गंभीर घायल हुआ है। घटनाक्रम की सूचना मिलते ही रेलवे प्रबंधन और पुलिस मौके पर पहुंची। घायल ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया। वहीं क्षतिग्रस्त वाहन को ट्रैक से हटवाया गया।सूचना के अनुसार लोडिंग वाहन क्रमांक यूपी 94 टी 2679 में सेंटिंग के पाइप व अन्य सामान भरा हुआ था। वाहन ललितपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान जरुआखेड़ा स्थित रेलवे फाटक क्रमांक 11 पर अचानक लोडिंग वाहन के ब्रेक फेल हो गए। चालक वाहन संभाल पाता इससे पहले लोडिंग वाहन रेलवे गेट तोड़ते हुए ट्रैक से गुजर रही मालगाड़ी से टकरा गया।घटनाक्रम की सूचना पर मौके पर पहुंचे रेल अधिकारी, लोगों की लगी भीड़।दुर्घटना में मालगाड़ी की चपेट में आने से लोडिंग वाहन का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। चालक रमेश यादव निवासी ललितपुर घायल हुआ है। घायल रमेश यादव ने बताया कि वह ललितपुर जा रहा था। रेलवे गेट के पास गाड़ी के ब्रेक फेल हो गए और मालगाड़ी से टकरा गया। घटनाक्रम की सूचना पर रेलवे के अधिकारी व पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जानकारी ली। रेलवे ट्रैक से क्षतिग्रस्त लोडिंग वाहन को हटवाया। वहीं आसपास बिखरे सेंटिंग के पाइपों को हटाया गया। ट्रैक पर रेलवे यातायात सुचारू है।खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Views Today: 2

Total Views: 46

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!