शहर विकास की लकीर: स्मार्ट रोड के दायरे में आ रहीं दो बिल्डिंग के हिस्से को काटेंगे इंदौर के एक्सपर्ट

शहर विकास की लकीर: स्मार्ट रोड के दायरे में आ रहीं दो बिल्डिंग के हिस्से को काटेंगे इंदौर के एक्सपर्ट

[ad_1]


Hindi NewsLocalMpSagarIndore Experts Will Cut The Part Of Two Buildings Coming Under The Purview Of Smart Roadसागर16 मिनट पहलेकॉपी लिंकसागर| इंदौर से आए एक्सपर्ट ने तिली रोड का दौरा किया।दीनदयाल प्रतिमा से तिली रोड तक अधिकांश निर्माण हटा चुके, अब होटल सुख सागर, शहनाई गार्डन भी टूटेंगेदीनदयाल प्रतिमा से तिली तिराहे की बीच सड़क के हिस्से में आ रहे अधिकांश निर्माण हटाए जा चुके हैं, लेकिन शुरूआत में दो होटल के पक्के निर्माण अभी भी बाकी हैं। दरअसल, जमीन मालिक खुद अपना निर्माण हटा रहे हैं, लेकिन पक्का और मजबूत निर्माण होने की वजह से समय लग रहा। इसी के चलते सोमवार को बिल्डिंग डिसमेंटल करने में एक्सपर्ट शरद बी सरवटे सागर आए। बताया जा रहा है कि वे जिला प्रशासन और नगर निगम के कहने पर सागर आए थे, जिन्होंने दोनों बिल्डिंग का मुआयना किया है।सोमवार को एक्सपर्ट सरवटे ने सुख सागर होटल और शहनाई गार्डन की बिल्डिंग का मुआयना कर उनके मालिकों से चर्चा की। उन्होंने बताया कि सड़क के हिस्से में जितना बिल्डिंग का हिस्सा आ रहा है, उसे कटर से काटकर अलग किया जा सकता है। इसके बाद अलग किए गए हिस्से को डिसमेंटल करेंगे। इस टेक्नीक से बिल्डिंग का बचा हुआ हिस्सा भी मजबूत रहेगा। फिलहाल दोनों बिल्डिंग का मुआयना करने के बाद एक्सपर्ट ने अधिकारियों से भी चर्चा की है।खर्च बिल्डिंग मालिक को ही देना होगारोड में बाधक बने निर्माण को अगर एक्सपर्ट की टीम द्वारा हटाया जा रहा है तो उसका खर्च बिल्डिंग मालिक को ही देना होगा। हालांकि एक्सपर्ट से बिल्डिंग मालिकों ने भी चर्चा करते हुए उनकी प्लानिंग जानी है। ताकि बचे हुए हिस्से की मजबूती बरकरार रहे। वहीं इसी लाइन में आ रही एक और बिल्डिंग को कोर्ट से स्टे मिल गया है। उधर, साइड क्लियर होने के साथ ही स्मार्ट रोड का काम कर रही एजेंसी ने सड़क के निर्माण के काम शुरू कर दिए हैं।भूतेश्वर मंदिर तक कार्रवाई जल्द होगीमोतीनगर से भूतेश्वर मंदिर के बीच कार्रवाई सोमवार को नहीं की गई। बताया जा रहा है कि सड़क में बाधक निर्माणों का नोटिस दिया जा रहा है, जिनके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि इस सड़क के हिस्से में आने वाले भूतेश्वर से भाग्योदय के अधिकांश निर्माण हटाए जा चुके हैं। बचे हुए अन्य निर्माण पर जल्द कार्रवाई की जा सकती है।ऑडिटोरियम का काम 25 दिसंबर तक पूरा करेंमोतीनगर के पास नगर निगम द्वारा अत्याधुनिक ऑडिटोरियम का निर्माण कराया गया है। मंगलवार को नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार ने निगम इंजीनियर संजय तिवारी, उपयंत्री दिनकर शर्मा सहित निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर बचे हुए काम 25 दिसम्बर तक पूरे करने के लिए कहा है। 700 सीटर इस ऑडिटोरियम में बड़े शहरों की तरह बैठक व्यवस्था, अत्याधुनिक लाइटिंग और अन्य सुविधा मिलेगी।खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Views Today: 8

Total Views: 54

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!