सतना में सड़क हादसा: ट्रक से कुचलकर किसान समेत दो की मौत, जांच में जुटी पुलिस

सतना में सड़क हादसा: ट्रक से कुचलकर किसान समेत दो की मौत, जांच में जुटी पुलिस

[ad_1]


Hindi NewsLocalMpSatnaTwo Including A Farmer Were Crushed To Death By A Truck, Police Engaged In Investigationसतना4 घंटे पहलेकॉपी लिंकसड़क हादसे में 2 की मौतजिले के मटेहना गांव में एक तेज रफ्तार ट्रक से कुचलकर किसान समेत दो लोगों की मौत हो गई। सड़क पर दोनों के शव क्षत-विक्षत हालत में मिले।सतना में एक बार फिर रफ्तार के कहर ने दो जिंदगियां खत्म कर दी। मटेहना में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार समेत दो लोगों को कुचल दिया। इतना ही नहीं करीब डेढ़ किलोमीटर तक ट्रक दोनों शव को घसीटते हुए पुल में जा घुसा। ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया।मृत किसान का नाम विजय केवट (45) निवासी जमोड़ी गांव का बताया जा रहा है। जबकि, दूसरे की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है।मृतक विजय केवट के परिजनों ने बताया कि सुबह किसान खाद लेने के लिए कोठी एग्रो सोहावल गया था। वाहन में खाद लोड करवाकर घर भेज दिया था। घर के बचे अन्य कामों को बाजार से पूरा करते हुए सब्जी लेकर वह अपने घर जा रहा था। इसी बीच वो सड़क हादसे का शिकार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोलगवां पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई।खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Views Today: 2

Total Views: 88

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!