[ad_1]
होशंगाबाद5 मिनट पहलेकॉपी लिंककाेराेना के कारण दाे साल से रामजीबाबा का मेला नहीं लगा है लेकिन इस बार यदि काेई दिक्कतें नहीं आई ताे यह मेला बड़े रूप में लगेगा। मेले के अलावा नर्मदा जयंती भी धूमधाम से मनाई जाएगी। इसे लेकर नपा ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। दाेनाें उत्सव फरवरी में रहेंगे।18 दिसंबर काे प्रभारी मंत्री के साथ भी इन आयाेजन काे लेकर बैठक हाेगी। नर्मदा जयंती और रामजीबाबा मेला प्रशासन, नपा के सहयाेग से हाेता है। नपा के कार्यपालन यंत्री आरसी शुक्ला ने बताया कि दाेनाें आयाेजन काे लेकर हमने पहले खर्च हुए बजट, क्या-क्या हुए कार्यक्रम, ट्रैफिक व्यवस्था, पानी, बिजली आदि की स्थिति देख रहे हैं।इस हिसाब से तीन-चार दिन में इसे तैयार करना है ताकि ऊपर बताया जा सके। इस बार उत्सव काे पहले से बेहतर बनाने का प्रयास हाेगा। पिछले साल भी मेला लगा था लेकिन बाद में उसे काेराेना के कारण निरस्त करना पड़ा था। अभी तैयारी ऐसी की जा रही है ताकि यदि माहाैल ठीक रहा ताे मेला पूरे दिन रहेगा।खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link
Views Today: 2
Total Views: 42