ढोंगी बाबा से रहे अलर्ट: महिलाओं को तंत्र-मंत्र से परेशानी दूर करने का देते हैं झांसा, पूजा के नाम पर ठग रहे हैं जेवर

ढोंगी बाबा से रहे अलर्ट: महिलाओं को तंत्र-मंत्र से परेशानी दूर करने का देते हैं झांसा, पूजा के नाम पर ठग रहे हैं जेवर

[ad_1]


Hindi NewsLocalMpBhopalRaisenThey Give A Bluff To Women To Get Rid Of The Problem With The Help Of Occultism, Are Cheating In The Name Of Worshipरायसेन5 घंटे पहलेकॉपी लिंकढोंगी बाबा से रहे सतर्कमहिलाओं को अपनी ठगी का शिकार बना चुके बाबाओं का गिरोह जिले में सक्रिय है। बाबा भिक्षा लेने अाते हैं अाैर महिलाअाें काे तंत्र-मंत्र के जाल में फंसाकर जेवर लूटकर फरार हो जाते हैं। पिछले 20 दिनों में जिले के गैरतगंज, बेगमगंज, चिकलोद और रायसेन थाने में ऐसे कई मामले आए हैं। बाबा महिलाओं को पुत्र रत्न की प्राप्ति का भी झांसा दे रहे हैं। ऐसी घटनाओं को रोकने और लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस ने ढोंगी बाबाओं के पोस्टर, बैनर छपवा कर जगह-जगह बांटे और चिपकाए जा रहे हैं।केस -1रायसेन जिले के थाना गैरतगंज के तहत वार्ड – 15 ब्लॉक में रहने वाली एक महिला से बाबा की वेशभूषा में आए अज्ञात व्यक्ति ने 1 लाख कीमत के आभूषण की ठगी कर ली। महिला ने बताया कि बाबा ने उससे कुछ मात्रा में गेहूं बुलाकर तंत्र-मंत्र कर उसके हाथों में पहनी हुई सोने कि 2 तोले कि चूड़ियां 1 लाख कीमत की गेहूं में रखवा कर पोटली बांधकर वापस कर दी। बाद में जब पोटली खोली तो जेवर गायब थे।केस-2बेगमगंज थाना क्षेत्र में 10 दिसंबर को राजपूत मोहल्ले में रहने वाली महिला के साथ एक बाबा ने ठगी की। महिला ने बाबा से कहा – अभी मैं परेशान हूं, अाप बाद में आ जाना। इस पर उसने तंत्र-मंत्र का झांसा देकर कहा – तेरे घर में बहुत परेशानी चल रही है। मैं सब ठीक कर दूंगा। उसकी बातों मंे आकर महिला ने उसे पांच अगरबत्ती और चावल मांगने पर पूजा के लिए दे दिया। उसने मुझे अगरबत्ती की भभूत खाने को दी और पूछा टेस्ट कैसा है। मैंने जैसे ही मीठा कहा तो बोला – तेरे और पति पर ऊपर का कुछ है। कुछ देर बाद भभूत का ऐसा असर हुआ कि बाबा के कहने पर महिला ने उसे सारे जेवर सौंप दिए। उसने आभूषणों को चावल की पोटली बनाकर उसे दे दिया। जब उसे बाद में खोला तो कुछ नहीं था।मामले में एएसपी अमृत मीणा का कहना है कि लगातार जिले में सर्चिंग की जा रही है। जल्दी ही ढोंगी बाबाओं तक पुलिस पहुंच जाएगी। पूरे जिले में पुलिस बल सक्रिय है। वहीं, लोगों से भी अपील की है कि ऐसे कोई भी संदिग्ध व्यक्तियों को घर में प्रवेश ना दें।खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Views Today: 2

Total Views: 148

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!