[ad_1]
राजगढ़4 घंटे पहलेकॉपी लिंकआरोपी सलमान अलीजिले के सारंगपुर निवासी जिस आरोपी पर कई प्रकरण दर्ज होने के बाद कलेक्टर कार्यालय राजगढ़ में जिला बदर की कार्रवाई चल रही है उस आरोपी पर शाजापुर जिले के सलसलाई थाने में बीती रात बलात्कार सहित अनुसूचित जाति अधिनियम में मामला दर्ज किया गया है। सलसलाई थाना प्रभारी तुलाराम पटेल ने बताया कि मंगलाज निवासी दलित महिला ने थाने पर उपस्तिथ होकर शिकायत दर्ज करवाई है कि सारंगपुर कीड़ी रोड़ निवासी आरोपी सलमान अली पिता अजीज अली ने अकेली पाकर उसके घर में घुसकर उसके साथ बलात्कार किया और धमकी दी। एसडीओपी केके शर्मा से प्राप्त निर्देशों के बाद आरोपी सलमान पर सलसलाई थाने में भादवि 376, 450, 506 सहित अनुसूचित जाति नृशंसता निवारण अधिनियम 1989 की धारा 3(1)डब्ल्यू 2 एवं 3(2)5 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।आरोपी सलमान पर सारंगपुर थाने में मारपीट, हत्या के प्रयास सहित आधा दर्जन प्रकरण दर्ज होने से हाल ही एसपी राजगढ़ के निर्देश पर जिला बदर की कार्रवाई प्रस्तावित है जो कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तावित है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी सलमान की तलाश सरगर्मी से की जा रही है जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link
Views Today: 2
Total Views: 68