बैतूल में पीट-पीटकर जीजा की हत्या: बहन, बहनोई के घर आने से नाराज था साला, मां को भी किया घायल

बैतूल में पीट-पीटकर जीजा की हत्या: बहन, बहनोई के घर आने से नाराज था साला, मां को भी किया घायल

[ad_1]


बैतूल5 घंटे पहलेकॉपी लिंकआरोपी दीपक।बैतूल में बहन और जीजा के बार बार घर आने से नाराज एक साले ने पीट-पीटकर अपने ही जीजा की हत्या कर दी। बीच-बचाव करने पहुंची मां को पीटकर जख्मी कर दिया। वारदात मुलताई थाना इलाके के पट्टन खंड की है।प्रभातपट्टन ब्लॉक के बिछुआ गांव में ससुराल में फसल की बुवाई के लिए आए जीजा के साथ साले ने बेरहमी के साथ मारपीट की। मारपीट में गंभीर रूप से घायल जीजा की मौत हो गई। थाना प्रभारी सुनील लाटा ने बतायाहीरावाड़ी गांव थाना लावाघोघरी जिला छिंदवाड़ा निवासी सलिता पति विनोद पंद्राम का मायका प्रभातपट्टन ब्लॉक के बिछुआ गांव में है।सलिताबाई की मां रम्मोबाई ने पुत्री सलिता और उसके पति विनोद (30) को खेत में फसल बुआई के लिए बुलाया था। जिसके चलते पति, पत्नी बिछुआ गांव आए हुए थे। सोमवार सुबह सलिताबाई के भाई दीपक कुमरे ने बहन और जीजा के गांव आने पर आपत्ति जताते हुए जीजा विनोद के साथ विवाद किया।इसके बाद सोमवार-मंगलवार को देररात साले ने फिर से विवाद कर लकड़ी से अपने जीजा विनोद के साथ मारपीट की।घटना में विनोद के सिर, पीठ और हाथ पैर में चोट आई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं विवाद के दौरान विनोद के सास रम्मो बाई बीच-बचाव करने आई तो उसके साथ भी आरोपी ने मारपीट कर दी।सलिताबाई की सूचना पर पुलिस ने आरोपी दीपक पिता बंशीलाल कुमरे निवासी बिछुआ के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।थाना प्रभारी सुनील लाटा के मुताबिक आरोपी को बहन और जीजा के बार-बार घर आने से नाराजगी थी। वहीं वह मानसिक रूप से भी कमजोर है।खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Views Today: 2

Total Views: 50

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!