यूपी की एक कंपनी से लाखों का गवन करने वालों के घर पहुंची यूपी पुलिस

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, सेमरी हरचंद:- मुकदमा अपराध संख्या 19/24 धारा 420 467, 468, 471, 408, 506, 120 बी आईपीसी थाना ओबरा जनपद सोनभद्र से संबंधित अभियुक्त गण नंबर एक कपिल मेहरा पुत्र राजकुमार मेहरा एवं स्वाति मेहरा उर्फ नीलू पत्नी कपिल मेहरा निवासी जमुनिया सेमरी हरचंद थाना सोहागपुर के घर पर रविवार को नियमानुसार धारा 82 सीआरपीसी की कार्यवाही नियमानुसार अमल में लाई गई इस संबंध में अभिव्यक्ति को माननीय न्यायालय में हाजिर होने के लिए मुनादी कराई गई। इस मामले में यूपी के ओबरा थाने के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद ऐश खान से बात करने पर उन्होंने बताया कि 82 सीआरपीसी की कार्रवाई की गई नियम अनुसार अभियुक्त कपिल मेहरा और स्वाति मेहरा के मकान पर चश्मा किया गया और बताया गया कि न्यायालय में हाजिर हूं नहीं तो 30 दिन के अंदर घर की कुर्की की जाएगी। अभियुक्त थाना क्षेत्र अंतर्गत रीवा शुगर कंपनी में 90 लाख का गवन कर लेकर भाग गया उनके घर पहुंच कर हमारे द्वारा ढोल बजा कर गिरफ्तार होने मुनादी कराई गई। ओबरा थाने के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद ऐश खान, कांस्टेबल अतुल कुमार थाना ओबरा जनपद सोनभद्र उत्तर प्रदेश तथा थाना सोहागपुर फोर्स की मदद से उक्त कार्यवाही की गई।

Views Today: 4

Total Views: 108

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!