सफलता की कहानी

schol-ad-1

अनोखा तीर भोपाल:- यह कहानी है विदिशा जिले के बासौदा नगरीय निकाय क्षेत्र के रहने वाले ऐसे पांच पात्रता धारी हितग्राहियों की जिन्होंने बीपीएल राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था। आवेदन उपरांत नियमानुसार की गई संपूर्ण प्रक्रिया उपरांत आवेदकों को बीपीएल राशन कार्ड जारी हो जाने पर हितग्राहियों ने प्रसन्नता जाहिर की है।

   बासौदा नगरीय निकाय क्षेत्र के में निवासरत श्रीमती सरिता अरोरा पति स्व. रविन्द्र अरोरा, श्रीमती पूजा अहिरवार पति स्व. राजेश अहिरवार, श्रीमती रामसखी माली पति स्व.  परमानंद माली,  मदनलाल सेन पिता  बाबूलाल सेन और मनीष पंथी को बासौदा एसडीएम  विजय राय ने बीपीएल सूची में नाम जोड़े जाने के आवेदनों का निराकरण दो दिवस में ही करा कर नियमानुसार पात्रताधारी पांच हितग्राहियों को संपूर्ण प्रक्रिया उपरांत बीपीएल राशन कार्ड जारी कर प्रदाय किए हैं। बीपीएल राशन कार्ड जारी कर स्वीकृति पत्र प्राप्त होने पर हितग्राहियों ने धन्यवाद ज्ञापित किया है। एसडीएम विजय राय ने हितग्राहियों को कार्यालय बुलाकर स्वयं अपने हाथों से बीपीएल राशन कार्ड जारी किए जाने का पत्र प्रदान किया है।

   हितग्राहियों ने दो दिवस में ही अपनी समस्या का निराकरण हो जाने पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि राशन कार्ड गरीब व्यक्ति के जीवन में बहुत महत्व रखता है। पात्रता रखने वाले गरीब व्यक्ति को राशन कार्ड मिल जाना उसके लिए प्रसन्नता का विषय होता है। राशन कार्ड के माध्यम से हितग्राहियों को प्रतिमाह उचित मूल्य की दुकान से राशन प्राप्त होगा जो उनके परिवार के भरण पोषण में भरपूर सहयोग प्रदान करेगा। साथ ही साथ बीपीएल राशन कार्ड बन जाने से अब इन पांचों हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ भी मिलेगा निशुल्क गैस कनेक्शन से लेकर पक्के मकान के लिए आर्थिक सहायता समेत अन्य सुविधाओं का लाभ अब इन पात्रता धारी हितग्राहियों को मिल सकेगा।

Views Today: 2

Total Views: 32

Leave a Reply

error: Content is protected !!