कैंपा फंड के फायर प्रोटेक्शन मद से उपकरणों की खरीदी में गड़बड़ झाला

schol-ad-1

 

गणेश पांडे, भोपाल। जंगल महकमे में कैंपा फंड से फायर प्रोटक्शन के लिए 11 करोड़ रूपए रिलीज किए गए हैं। 11 करोड़ रुपए रिलीज होते ही सप्लायरों का एक सिंडिकेट सक्रिय हो गया है। इस सिंडिकेट में वित्तीय सेवा के एक अधिकारी के शामिल होने की खबर विभाग में सुर्खियों में है। हालांकि शासन की ओर से अभी इस अधिकारी की पदस्थापना अभी मंत्री स्टाफ में नहीं हो पाई है। बावजूद इसके, इनके द्वारा फील्ड में पदस्थ वन संरक्षक और डीएफओ पर दबाव बनाया जा रहा है। दिलचस्प पहलू यह है कि सिंडिकेट के संचालककर्ता धार, अलीराजपुर और झाबुआ से जुड़े हैं। फायर प्रोटेक्शन के लिए कैंपा फंड से 11 करोड़ रुपए रिलीज किए गए हैं, क्योंकि 15 मार्च तक खर्च किया जाना है। 11 करोड़ से ब्रशयुक्त कटर, ब्लोअर, अग्निरोधी किट और पानी की जैरीकेन की खरीदी होनी है। इन उपकरणों मार्केट रेट से दुगना और डेढ़ गुना दाम पर हो रही है। मसलन, ब्रशयुक्त कटर की बाजार दर 12000 से लेकर 14000 रुपए तक है, किंतु विभाग 45000 रुपए में खरीद रहा है। इसी प्रकार ब्लोअर की बाजार दर अधिक से अधिक 14000 रुपए है। जबकि विभाग 60000 प्रति ब्लोअर की दर से भुगतान करने जा रहा है। 5000 से 6000 में मिलने वाला अग्निरोधी किट वन विभाग 12000 में खरीद रहा है। सूत्रों का कहना है यह है कि यह दर इसलिए निर्धारित किए गए हैं, क्योंकि अधिकारियों का सिंडिकेट संचालक कर्ता द्वारा सप्लायरों से 15 प्रतिशत कमीशन की डिमांड किये जाने की खबर है। सूत्रों ने बताया कि वन मंत्री के नाम से सिंडिकेट में शामिल अनाधिकृत अफसर फील्ड के अफसरों डीएफओ- सीएफ को धमकाया जा रहा है कि वर्क ऑर्डर इन्हीं फर्मों को ही दिया जाए। यह फर्म में भी सिंडिकेट में शामिल सदस्यों की ही है। सूत्रों की माने तो खंडवा, सतना और दक्षिण शहडोल वन मंडल के अलावा किसी भी अधिकारी ने टेंडर नहीं बुलाए हैं। एक सीनियर अधिकारी की सलाह है कि विभाग में जो भी खरीदी हो, उसके टेंडर अथवा बिड विभाग की साइट पर अपलोड किए जाएं। इससे अधिक से अधिक फर्म पार्टिसिपेट कर सकेंगी और विभाग को वित्तीय फायदा भी होगा। फील्ड के अवसर दबाव में आकर बिड के द्वारा खरीदी की जाती है, जिसकी जानकारी सिर्फ सिंडिकेट के सदस्यों को ही रहती है।

फायर प्रोटक्शन के लिए खरीदी होने वाली उपकरण

नाम संख्या मद (करोड़)

ब्रशयुक्त कटर 4400 1.98

ब्लोअर 440 2.64

अग्निरोधी किट 4400 5.28

पानी जैरीकेन 4400 1.10

Views Today: 2

Total Views: 54

Leave a Reply

error: Content is protected !!