इस प्रकार के आयोजन निश्चित ही परिजनों को आज के इस वातावरण में आनंद का पल उपलब्ध कराता है- संत देवराज नागर
विश्वसनीयता का नाम अनोखा तीर एवं अनुष्का हस्तशिल्प महोत्सव मेला
प्रदीप साहू खातेगांव । नगर के हायर सेकेंडरी खेल स्टेडियम मैदान पर पहली बार अनोखा तीर एवं अनुष्का हस्तशिल्प महोत्सव मेले ने नगर व क्षेत्र के लोगों के दिलों में जगह बनाई । विश्वसनीयता का नाम अनोखा तीर एवं अनुष्का हस्तशिल्प मेला रहा खातेगांव नगर में पिछले 25 दिनों से चल रहे मेले में विभिन्न प्रकार के गृहस्ती उपयोगी सामग्री के साथ बच्चों के विभिन्न प्रकार के झूले एवं गृह कार्य हेतु विभिन्न प्रकार के हस्तशिल्प सामग्रियां मेले में बहुत ही न्यूनतम भाव में आमजन को प्राप्त हुई इस प्रकार के आयोजन नगर को एक नई दिशा प्रदान करते हैं । दैनिक अनोखा तीर के द्वारा यह अनुपम प्रयास नगर व क्षेत्र में बहुत ही सार्थक रहा । उक्त विचार मुख्य अतिथि भाजपा के मंडल अध्यक्ष कचरू पटेल ने लकी ड्रा उपहार योजना के अवसर पर मेले में व्यक्त किए l. लकी ड्रा उपहार योजना के समापन अवसर पर राष्ट्रीय कबीर लोक गायक संत देवराज नागर ने आशीर्वचन देते हुए कहां की मानव का पल पल बहुत कीमती है और इस पल पल वाले जीवन में विश्वसनीयता सबसे बड़ी चीज है अनोखा तीर में जिस विश्वसनीयता के साथ खातेगांव नगर में यह मेला आयोजित किया वह बड़ा ही प्रशंसनीय कार्य है इस प्रकार के आयोजन निश्चित ही परिजनों को आज के इस वातावरण में आनंद का पल उपलब्ध कराता है इस प्रकार के आयोजन अनोखा तीर एवं अनुष्का हस्तशिल्प परिवार नगर में करते रहे यही हमारी शुभकामना l
दैनिक समाचार पत्र अनोखा तीर एवं अनुष्का हस्तशिल्प महा उत्सव परिवार के बैनर तले खातेगांव नगर के दशहरा मैदान पर आयोजित मेले में आप नगर व क्षेत्र वासी ग्राहक बंधुओं के लिए एक लकी कूपन योजना रखी गई थी इस योजना में 500 की खरीदी करने पर एक दुकान से ,500 का कूपन आपको प्रदान किया गया था, इस कूपन का लकी ड्रा 25 अप्रैल को मेले के समापन अवसर पर रात 11:00 बजे भाजपा मंडल अध्यक्ष कचरू पटेल के मुख्य अतिथि, संत श्री देवराज जी नागर, नगर परिषद अध्यक्ष के छोटे भाता विजेंद्र चौधरी ,गायत्री इलेक्ट्रिक खातेगांव के मालिक राजेश साहू, पत्रकार सुनील अग्रवाल अग्रवाल इलेक्ट्रिक हंडिया वाले, दादाजी सेवा भक्त मंडल गौ सेवा प्रकोष्ठ के अमृतलाल बागबान, जगदीश राठौड़, डॉ मनोज बैरागी, पवन शिवरा, फोटोग्राफर सतीश सोनी,, खातेगांव प्रदीप साहू, अनुष्का हस्तशिल्प महोत्सव के खुराना जी. स्वास्थ्य समिति विधायक प्रतिनिधि मनोज बैरागी सतवास से पधारे नारायण सोनी सहित बड़ी संख्या में उपस्थित मेला परिसर में मात्र शक्तियों मे मध्य प्रदेश तैलिक साहू महासभा कि देवास जिला अध्यक्ष श्रीमती नेहा राजेश साहू, शिक्षिका श्रीमती सीमा साहू, श्रीमती सविता राठौर, श्रीमती नागर, श्रीमती यादव सहित बड़ी संख्या में उपस्थित स्नेही जनों के बीच लकी ड्रा निकाला गया । जिसमें 7 पुरस्कार रखे गए थे प्रथम पुरस्कार उषा कंपनी का कूलर अनोखा तीर एवं गायत्री इलेक्ट्रिक की ओर से । पुरस्कार 2 ,3,4,5 अनुष्का हस्तशिल्प महा उत्सव के खुराना जी की ओर से पुरस्कार नंबर से 6,7 अग्रवाल इलेक्ट्रिक इमली बाजार हंडिया वाले भाई सुनील अग्रवाल पत्रकार साथी की ओर से प्रदान किया गया ।कार्यक्रम का संचालन अनोखा तीर टीम के पवन शर्मा सचिन गौर के मार्गदर्शन में किया गया एवं आभार अनोखा तीर ब्यूरो प्रदीप साहू ने किया ।
इन भाग्यशाली ग्राहकों को मिला लकी ड्रा में पुरस्कार
दैनिक अनोखा तीर, अनुष्का हस्तशिल्प महोत्सव में खातेगांव नगर की प्रसिद्ध विश्वसनीय प्रतिष्ठान न्यू गायत्री इलेक्ट्रॉनिक्स एंड फर्नीचर के सहयोग से अनुष्का सेल बाजार में पहुंचने वाले वाले ग्राहकों के लिए दैनिक अनोखा तीर परिवार एवं अनुष्का हस्तशिल्प महोत्सव परिवार के द्वारा एक उपहार कूपन स्कीम प्रारंभ की गई थी । इस स्कीम के तहत 500 रूपये की खरीदी करने पर मेले में ग्राहक को एक दुकान से एक उपहार कुपन प्रदान किया गया था जिस कूपन को ग्राहक ने लकी ड्रा योजना में बॉक्स में डाला । मेले के समापन दिवस 25 अप्रैल को रात्रि 11 बजे लकी ड्रा अतिथियों एवं बड़ी संख्या में उपस्थित गणमान्य जनों के बीच खोला गया । जिसमें इन भाग्यशाली ग्राहकों को उपहार कुपन के माध्यम से लकी ड्रा में उपहार मिले प्रथम उपहार उषा कंपनी का बड़ा कूलर यह पुरस्कार अमित जलोदिया शिक्षक खातेगांव को खुला यह पुरस्कार दैनिक समाचार पत्र अनोखा तीर एवं गायत्री इलेक्ट्रिक खातेगांव राजेश साहू की ओर से प्रदान किया गया । द्वितीय उपहार टेनू जगदीश राठौड़ खातेगांव को खुला बड़ी पोछा लगाने की मशीन यह पुरस्कार अनुष्का हस्तशिल्प महोत्सव परिवार द्वारा प्रदान किया गया ,तृतीय पुरस्कार आलू की मशीन मनिन्दर को खुली, चौथा पुरस्कार जूसर मशीन दिनेश राठौड़ राठौड़ गारमेंट्स खातेगांव को उपहार कूपन मैं निकला , पांचवा उपहार 3 वास्केट का सेट शाहरुख शेख खातेगांव का निकला । छटा पुरस्कार सुनील अग्रवाल, अश्रत इलेक्ट्रिक खातेगांव के द्वारा प्रदान किया गया डिब्बों का सेट सुरेंद्र अगरदा का निकला, सातवा पुरस्कार वाटल सेट नवाब खान खातेगांव को मिला यह पुरस्कार भी अग्रवाल इलेक्ट्रिक खातेगांव की ओर से प्रदान किया गया । पांचवा पुरस्कार आशी प्रमोद अग्रवाल खातेगांव का खुला था क्योंकि अनोखा तीर के सहयोगी रहे सुनील अग्रवाल ने यह पुरस्कार बेटी के नाम खुला इसलिए उसे पुनः समिति को वापस कर एक दूसरी पर्ची उसी पांचवी पुरस्कार के लिए निकल आई l. कार्यक्रम में पधारे उपस्थित अतिथियों का अनुष्का हस्तशिल्प महा उत्सव के बाबूभाई खुराना एवं अनोखा तीर प्रतिनिधि प्रदीप साहू सुनील अग्रवाल सतीश सोनी आदि ने पुष्प विहार से अभिनंदन किया lअक्षत इलेक्ट्रिक खातेगांव के सुनील अग्रवाल भाजपा के वरिष्ठ नेता सरपंच जगदीश पटेल, भाजपा नगर महामंत्री दीपक पवार, युवा एडवोकेट संजय शर्मा ,खातेगांव ब्यूरो प्रदीप साहू ने ग्राहकों को दूसरे दिन बुलाकर पुरस्कार दिए, लकी ड्रा में मिले उपहार पाकर प्रसन्नता व्यक्त की ग्राहकों ने अनोखा तीर एवं अनुष्का हस्तशिल्प महोत्सव परिवार को दी बधाई ।
Views Today: 2
Total Views: 30