विदिशा में युवक का सुसाइड: नदी में कूदा, सुसाइड नोट में लिखा जीने की इच्छा नहीं

विदिशा में युवक का सुसाइड: नदी में कूदा, सुसाइड नोट में लिखा जीने की इच्छा नहीं

schol-ad-1

[ad_1]


विदिशा5 मिनट पहलेविदिशा में युवक ने नदी में कूदकर अपनी जान दे दी। मामले की जानकारी मिलते ही होमगार्ड के जवानों ने नदी से शव को बाहर निकाला। उसके पास से सुसाइट नोट मिला है। विदिशा में पुलिस को बेतवा नदी के बंगला घाट पर एक व्यक्ति की डूबने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद होमगार्ड और SDERF की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य शुरू किया। डेढ घंटे बाद मशक्कत के बाद मोटर बोट की सहायता से युवक के शव को नदी से निकाल लिया गया। किनारे पर रखे कपड़ों की तालाशी ली गई तो उसमें सुसाइड नोट मिला था।कोतवाली थाना प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया कि बंगला घाट पर कपड़े रखे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस टीम के वहां पहुंचाया तो कपड़े रखे थे। कपड़ों की तालाशी ली गई तो उसमें एक कागज मिला था। होमगार्ड की टीम ने उसको रेस्क्यू करके निकाला। मृतक की पहचान 44 वर्षीय शैलेंद्र विश्वकर्मा पुत्र राधेश्याम विश्वकर्मा निवासी निकासा के रूप में की गई है। शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया था। वहीं मर्ग कायम कर जांच जारी है। वहीं उसके पास एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें किसी और को अपनी मौत के पीछे जिम्मेदार नहीं ठहराया गया। होमगार्ड गार्ड की रेस्क्यु टीम में प्रभारी प्लाटून कमांडर हिम्मत सिंह ,राजेश सूर्यवंशी, मोती सिंह, अभिषेक कुशवाह, अनिल सेन, सुधीर अहिरवार, रामबाबू यादव शामिल रहे।शैलेश शुक्ला ने बताया कि शैलेंद्र 3 भाई है और परिवार में पत्नि और एक बेटी है। आर्थिक रूप से संपन्न लोग है। किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं थी। उसके पास सुसाइट नोट मिला है। उसमें लिखा है कि जीने की इच्छा नहीं है इसलिए जीवन समाप्त कर रहा हूं।खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Views Today: 2

Total Views: 44

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!