मुख्यमंत्री ने आज सुबह की राजगढ़, बड़वानी जिले की समीक्षा

 

दैनिक अनोखा तीर, भोपाल। मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान आजकल सुबह से ही प्रशासन को सशख्त ओर सजग करने में जुट जाते हैं। अधिकारियों की नींद खोलते हुए उन्हें शासन की कल्याणकारी योजनाओं के लिए तथा मैदानी समस्याओं के लिए सख्त चेतावनी भी देते जा रहे हैं। आज इसी क्रम में उन्होंने मुख्यमंत्री निवास से प्राज: राजगढ़ और बड़वानी जिले की वीसी के माध्यम से समीक्षा की। श्री चौहान ने कहा कि जनता को प्रतिदिन पेयजल मिलना चाहये। पानी की आपूर्ति नल से हो, टैंकर से हो, ट्यूबवेल से हो या फिर पानी का परिवहन करना पड़े, जो भी व्यवस्था आवश्यक है, वह की जाये। बड़वानी में गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव के लिए स्वास्थ्य केंद्र तक लाने वाले व्यक्तियों को प्रोत्साहन हेतु आरंभ किए गए ‘मिशन उम्मीद’, ग्रामीणों के समस्त आवश्यक दस्तावेज पूर्ण कराने हेतु आरंभ ‘पहुंच अभियान’ के लिए संचालित गतिविधियां प्रशंसनीय हैं। आंगनवाड़ी और स्वास्थ्य केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं बढ़ाने के साथ-साथ, कुपोषण दूर करने के लिए जनभागीदारी के आधार पर जन जागरूकता अभियान संचालित किया जाए। आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए सामग्री एकत्र करने के उद्देश्य से आज 24 मई को भोपाल में मैं स्वयं निकलूंगा। जिलों में जनप्रतिनिधि भी आगे आएं, इस प्रकार के अभियान का आंगनबाड़ियों के संचालन में सकारात्मक प्रभाव होगा।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना और मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना का अनाज एक साथ वितरित किया जाये। इस संबंध में नियमों में जो संशोधन आवश्यक हों, उसे संशोधित किये जायें। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जिन हितग्राहियों के आवास स्वीकृत हुए हैं, उन्हें सही मूल्य पर निर्माण सामग्री उपलब्ध कराने के लिए जिला स्तर पर व्यवस्था स्थापित की जाए। अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत आजादी के अमृत काल में बन रहे तालाबों को आदर्श रूप में विकसित किया जाए। उनके सौंदर्यीकरण, आसपास वृक्षारोपण, जल संचयन प्रणाली को विकसित करने पर विशेष ध्यान दें। प्रधानमंत्री श्री मोदी की अद्भुत कल्पना के परिणाम स्वरुप निर्मित हो रहे अमृतसर सरोवरों पर 15 अगस्त 26 जनवरी जैसे अवसरों पर झंडा वंदन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत राजगढ़ जिले में संतरा और बड़वानी में अदरक की बेहतर मार्केटिंग, ब्रांडिंग, किसानों को सही दाम दिलाने के लिए आवश्यक व्यवस्था की जाये।

Views Today: 2

Total Views: 66

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!