एक ही रात में पांच दुकानों के चटके ताले: नगदी सहित चांदी के सिक्कों पर एक चोर ने किया हाथ साफ; लंगड़ाता हुआ CCTV में कैद

एक ही रात में पांच दुकानों के चटके ताले: नगदी सहित चांदी के सिक्कों पर एक चोर ने किया हाथ साफ; लंगड़ाता हुआ CCTV में कैद

schol-ad-1

[ad_1]


गुना17 मिनट पहलेचोर CCTV में कैद हो गया।रविवार-सोमवार की दरमियानी रात हाट रोड पर कई दुकानों के ताले टूटे। एक ही चोर ने पांच जगह चोरी की घटना को अंजाम दिया। वह तीन जगह से नगदी ले गया। बाकी किसी सामान से उसने हाथ नहीं लगाया। एक ही रात में इतनी जगह ताले चटकाने की घटना से व्यापारियों में काफी रोष है। हालांकि चोर CCTV में कैद हो गया।गल्ला व्यापारी संजीव चौधरी ने बताया कि वह कंवेंसिंग कंपनी चलाते हैं। हाट रोड पर उनकी दुकान है। रविवार रात को वह दुकान बंद कर चले गए। उनका मुनीम नहीं आया था, इसलिए लगभग 50 हजार रुपये वह गल्ले में ही छोड़ गए। सोमवार सुबह उनके मुनीम दुकान पर पहुंचे तो ताले टूटे हुए मिले। मुनीम ने उन्हें कॉल किया तो वह दुकान पर पहुंचे। गल्ले में रखे उनके पैसे गायब थे। बाकी सामान वहीं रखा हुआ था।पांच दुकानों के तोड़े तालेएक चोर ने ही पांच दुकानों के ताले चटका डाले। उसने दो साड़ी की दुकान, एक गैस की दुकान और एक कॉम्प्लेक्स का ताला चटका दिया। एक दुकान से 50 हजार, एक से 6 हजार और चांदी के सिक्के और एक दुकान से 10 हजार नगदी पर उसने हाथ साफ कर दिया। चोर आस-पास लगे CCTV में भी कैद हो गया। एक ही चोर ने सब जगह घटना को अंजाम दिया।खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Views Today: 2

Total Views: 40

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!