विदिशा में गोवंश की हत्या: घर में घुसकर बछिया ने खा लिया चारा तो आरोपियों ने लाठियों से पीट कर मारा

विदिशा में गोवंश की हत्या: घर में घुसकर बछिया ने खा लिया चारा तो आरोपियों ने लाठियों से पीट कर मारा

schol-ad-1

[ad_1]


विदिशा25 मिनट पहलेकॉपी लिंकविदिशा के पैरवासा गांव में अनाज खाने की बात पर एक मवेशी की पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।जानकारी के अनुसार, पैरवासा निवासी शकुनबाई ने पुलिस को गोवंश की हत्या की शिकायत दर्ज कराई थी। घटना की जानकारी मिलते ही प्रधान आरक्षक अनिल पटेरिया मौके पर पहुंचे। इस दौरान आरोपी के परिजन गोवंश को डंडे में बांधकर फेंकने जा रहे थे। पुलिस ने जानकारी ली तो पता चला कि फरियादी शकुंन बाई की बछिया गांव में घुम रही थी। जब काफी देर तक वह वापस नहीं आई तो उसकी खोजबीन की तो गांव के ही अंशुल पंथी और उसके परिजन गौवंश के हाथ पैर बांधकर उसे लकडी पर लटका कर फेंकने जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि घर में घुसकर अनाज खाने की बात पर अंशुल पंथी ने गोवंश को डंडे से मारा था, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने गोवंश का पीएम कराया एवं आरोपी अंशुल पंथी सहित उसके परिजन शंकरलाल, वीरेंद्र, पूरन, राज पंथी के खिलाफ 429/201/34 आईपीसी के गौवंश की धारा 4/9 के तहत मामला दर्ज कर लिया।खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Views Today: 2

Total Views: 66

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!