अजीब शर्त- मुझसे शादी कर, तब बताउंगा बहन का पता: थाने पर कहा- बहन को लेकर जाने वाले युवक से पूछो- वह जिंदा भी है या मर गई

अजीब शर्त- मुझसे शादी कर, तब बताउंगा बहन का पता: थाने पर कहा- बहन को लेकर जाने वाले युवक से पूछो- वह जिंदा भी है या मर गई

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

[ad_1]


शिवपुरी3 घंटे पहलेकॉपी लिंकसर, आप तो मनीष काे पकड़ो, वह बताएगा कि मेरी बहन कहां है। थाने में यह गुहार बैंक कॉलोनी क्षेत्र पारुल नाम की युवती ने लगाई है। रविवार को वह बहन के लापता होने की शिकायत करने गई थी। असल में 27 जून 2019 उसकी बड़ी बहन नेहा लापता है। पारुल ने थाने पर बताया कि कुछ समय पहले तक तो नेहा को ले जाने वाला सोशल मीडिया के जरिए नेहा के बिहाफ में बात कर लेता था, लेकिन सितंबर से उसने चैट भी बंद कर दी।मुझे शक है कि कहीं उसकी बहन के साथ उसने कुछ गलत तो नहीं कर दिया। कोतवाली थाने पहुंची पारुल का कहना है कि मनीष अग्रवाल नाम का युवक ने बहन को गायब किया है। आरोप है कि मनीष से मुझसे शादी करने की शर्त रखी है। उसका कहना है कि ऐसा करने पर ही वह बहन का पता बताएगा। उसे शक है कि कहीं बहन की हत्या तो नहीं कर दी गई।बहन होती तो फोन पर बात करवातापारुल ने बताया कि वह नहीं जानती कि नेहा को कौन ले गया है, लेकिन यह जरूर जानती है कि इसमें मनीष अग्रवाल का हाथ है। पारुल के अनुसार उसकी बहन अगर होती, तो जो भी लड़का उसे ले गया है, वह कभी तो उसकी बात फोन पर उससे करवाता या नेहा खुद करती, लेकिन 2 साल में एक बार भी कॉल पर बात नहीं होना संदेह को मजबूत कर रहा है।पुलिस ने नहीं किया ढूंढने के प्रयासपारुल के अनुसार जब बहन लापता हुई थी, तब उन्होंने बहन की गुमशुदगी कोतवाली में दर्ज करवाई थी, लेकिन उसके बाद कभी पुलिस ने प्रयास नहीं किया। एसपी ऑफिस और साइबर सेल में भी गुहार लगाई, लेकिन मदद नहीं की गई।टीआई सुनील खेमरिया का कहना है कि युवती की शिकायत के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। गुमशुदगी मुझसे पहले दर्ज हुई है, उसे भी दिखवाते हैं, उसमें क्या हुआ।खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Views Today: 2

Total Views: 162

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!