अनोखा तीर सिवनी मालवा:-दैनिक अनोखा तीर में मंगलवार को समर्थन मूल्य पर मूंग बेचने में हो रही परेशानी को लेकर मंगलवार को प्राथमिकता से खबर के बाद भारतीय किसान संघ किसान हित मे बुधवार को नायब तहसीलदार को ज्ञापन सोफा और हो रही समस्याओं को लेकर बताया भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष देवेंद्र पटेल ने बताया कि समर्थन मूल्य पर खरीदी के आदेश जारी किए हैं जिसमें पिछले वर्ष शासन द्वारा प्रति हेक्टेयर 16 कुंटल खरीदी की गई थी वही इस वर्ष इसे हटाकर 8 कुंटल प्रति हेक्टेयर कर दिया गया है जिसे गत वर्ष की तरह 16 कुंटल प्रति हेक्टेयर के अनुसार ही खरीदी की जाए
ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीदी प्लेट कांटो से की जाए
वेयरहाउस मालिकों की उपज का तौल बड़े कांटे से किया जावे प्रत्येक किसानों से प्रतिदिन 25 कुंटल खरीदी को बढ़ाकर 40 कुंटल प्रतिदिन किया जावे। जिसे किसानों को बार-बार खरीदी केंद्र पर आना ना पड़ेगा। जिससे किसान की अतिरिक्त खर्च में भी बचत होगी
सरकारी समिति की लिमिट 50 लाख की जाए
मध्य प्रदेश राज्य विपणन संघ द्वारा प्रत्येक सेवा सहकारी समिति की लिमिट 15 लाख की गई है जो वर्षों से चली आ रही है वर्तमान में रासायनिक खादो का मूल्य अधिक होने के कारण पर्याप्त नहीं है इसलिए मुख्य प्रबंधक जिला सहकारी बैंक नर्मदापुरम द्वारा प्रत्येक सेवा सहकारी समिति की लिमिट 50 लाख की जावे जिससे किसानों को पर्याप्त मात्रा में डी ए पी एवं यूरिया व अन्य रासायनिक खाद उपलब्ध हो सके
वर्तमान में डी.एम.ओ. बानापुरा में 5000 टन डीएपी एवं 5000 टन यूरिया तत्काल उपलब्ध कराया जाए जिससे किसानों को पर्याप्त मात्रा में रासायनिक खाद मिल सके किसानों द्वारा धान रोपण का कार्य किया जा रहा है जिसमें बिजली विभाग द्वारा पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं दी जा रही है किसानों को पर्याप्त 10 घंटे बिजली प्रदान की जाए
वर्तमान में बरसात की शुरुआत है यह वृक्षारोपण के लिए सही समय है उधानिक विभाग द्वारा फलदर वृक्ष एवं छायादार वृक्ष एवं अन्य वृक्षों के पौधे लगाने के लिए किसानों एवं आम जन को उपलब्ध कराया जाए अभी तक उधमी विभाग द्वारा ऐसी कोई शुरुआत नहीं की गई है
यह रहे उपस्थित
जिला अध्यक्ष देवेन्द्र पटेल, जगदीश पाटिल, शंकर सिंह पटेल गुलाब लौवंशी,अभय गौर, तहसील अध्यक्ष रामेश्वर जाट मंत्री सोनू भदौरिया,नितेश भारद्वाज, हरिओम लौवंशी, अलताप लौवंशी, कन्हैयालाल राजपूत,शरद यादव,राधा कृष्ण मालवीय इन्द्र राजपूत,संतोष लौवंशी, वीरेन्द्र सिंह तोमर,कपिल तोमर, कल्लू भदौरिया,छोटू बुन्दैला, विवेक गौर, विष्णु रघुवंशी, मंगल रघुवंशी,लक्ष्मण पटेल, दीपक रघुवंशी, रामबहादुर पटेल, नीरज रघुवंशी, कैलाश यादव, रामकिशोर जाट,जमना प्रसाद, दयाराम सेजकर सहित किसान उपस्थित रहे।