अनोखा तीर, इंदौर। शिव शक्ति मंदिर प्रागंण एनेक्स, ओमेक्स सिटी विनीत शर्मा बिजनेस एवं रीजनल हेड ओमेक्स के सानिध्य में श्रीमदभागवत कथा का आयोजन रखा गया है। सोमवार को कथावाचक सूरज कृष्ण ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला का वर्णन किया। इसके साथ ही उन्होंने राजा परीक्षित जन्म कथा, श्री शुकदेव जी का प्राकट्य, पृथ्वी की पुनर्स्थापना, वराह अवतार की कथा, धु्रव चरित्र की कथा का वर्णन कर सैकड़ों भक्तों को रसपान कराया गया।
Views Today: 2
Total Views: 158