अनोखा तीर, बैतूल। शहर में कानून व्यवस्था का ख़ौफ़ अपराधियों में खत्म होता दिखाई दे रहा है। इसका उदाहरण बीते रविवार रात 9.30 बजे के करीब सदर क्षेत्र में एक व्यापारी के साथ पचास हजार की लूट है। लूट के बाद लुटेरे फरार हो गए। बताया जा रहा है कि व्यापारी बाजार से वसूली कर वापस अपनी दुकान लौट रहा था। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। पीड़ित व्यापारी मुकेश जजलानी ने बताया कि सदर क्षेत्र में उनका किराने का व्यवसाय है। रविवार वे बाजार से वसूली कर अपनी दुकान वापस लौट रहे थे, तभी सदर ओवर ब्रिज के कार्नर पर स्थित संकरी गली में दो युवकों ने उन्हें दबोच लिया। एक युवक ने उनकी गर्दन पकड़ ली और दूसरे युवक ने उनके हाथ मे रखा बैग छीन लिया। जब तक कुछ सोच समझ पाते युवक बैग छीनकर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। बैग में लगभग 50 हजार रुपए की रकम रखी हुई थी।
सीसीटीवी कैमरे में कैद लुटेरे
व्यापारी से हुई 50 हजार रुपए की लूट की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। व्यापारी से पूछताछ करने के बाद सीसी टीवी कैमरे भी देखे गए। लूट की घटना का पूरा घटना क्रम कैमरे में कैद हुआ है। कैमरे में दिख रहा है कि एक युवक बैग छीनकर भाग रहा है। व्यापारी उसे पकड़ने की कोशिश भी कर रहा है, लेकिन युवक फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है।