हरदा

परशुराम प्रीमियर लीग

फाइनल में 17 रन से जीती संत तुलसीदास इलेवन की टीम

 

अनोखा तीर, हरदा। ब्राह्मण समाज संगठन द्वारा 18 से 21 मई तक आयोजित रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता परशुराम प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला रविवार रात को खेला गया। आयोजन से जुड़े विवेक पाराशर ने बताया कि फाइनल मैच परशुराम पुत्रम एवं संत तुलसीदास इलेवन के बीच हुआ।10-10 ओवर के इस मैच में संत तुलसीदास इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 99 रन बनाए। इसके जवाब में परशुराम पुत्रम के बल्लेबाज गोपाल तिवारी 36, जयंत शर्मा 20 के योगदान के बाद विकेट का पतन शुरू हो गया। शेष खिलाड़ी विशेष योगदान नहीं दे पाए। परशुराम पुत्रम की टीम 82 रन पर सिमट गई। संत तुलसीदास इलेवन ने फाइनल मुकाबला 17 रन से जीत लिया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच प्रमोद दुबे रहे। इस दौरान सर्वब्राह्मण समाज के संरक्षक डॉ एलएन पाराशर, वरिष्ठ समाजसेवी डॉ.संजय शर्मा, उपाध्यक्ष रोहित तिवारी, लोकेश शर्मा, संयोजक नितेश बादर, परशुराम सेना अध्यक्ष सौरभ शर्मा, युवा समाजसेवी सुभाष शर्मा, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रभारी दीपक शुक्ला, युवा इकाई कार्यकारी अध्यक्ष संदीप पुरोहित, सचिव अमित दुबे सहित अतिथियों ने खिलाड़ियों को सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया।

जीत की राशि मंदिर निर्माण के लिए की भेंट

प्रतियोगिता से जुड़े विवेक पाराशर ने बताया कि परशुराम प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली संत तुलसीदास इलेवन के ऑनर मंदीप दुबे एवं डॉ.राहुल त्रिपाठी ने गोलापुरा स्थित श्रीराम मंदिर के नवनिर्माण हेतु पुरुस्कार की राशि 21000 भेंट की है। टीम के इस फैसले पर उपस्थित दर्शकों ने स्वागत किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker