मध्य प्रदेशहरदा

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने मांगा मृतकों के लिए 1 करोड़ का मुआवजा

 

अनोखा तीर, हरदा। पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे के बाद आज बुधवार को सुबह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी घटना स्थल पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने हादसे में घायल और मृतक परिवारों के परिजनों को मिलकर उन्हें सांत्वना दी। इस अवसर पर मीडिया से चर्चा करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि यह कोई छोटा मोटा पटाखा व्यावसायी नहीं था। जैसे भू माफिया होता है, रेत माफिया होता है, वैसे ही यह बारूद माफिया था। उनके द्वारा किए जा रहे इस कार्य में जितना वह स्वयं दोषी है, उससे अधिक प्रशासन और सरकार दोषी है जो इतने बड़े पैमाने पर बारूद के कारोबार को रोकने में असफल साबित हुई। जिसकी परीणिती यह हुई कि कई लोगों को अपने जान गवानी पड़ी और सैकड़ों घायल हो गए। श्री पटवारी ने कहा कि जो प्रशासन मृतको की संख्या बता रहा है, वह बिल्कुल उनका साफ झूठ दिखाई दे रहा है। जो बाहर भागे थे, इस दौरान उनकी मौत हो गई थी, यह वही लोग हैं। अंदर कितने लोग जलकर खाक हो गए, इसको देखने की जगह प्रशासन जेसीबी और पोकलेन के माध्यम से उसे ढंकने का प्रयास कर रहा है। श्री पटवारी ने कहा कि जितने भी इस घटना में मृतक हुए हैं, उनके परिजनों को सरकार १-१ करोड़ रुपए और घायलों को १०-१० लाख रुपए का मुआवजा प्रदान करे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker