सतीश राजपूत बने अध्यक्ष

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। प्रगतिशील क्षेत्रीय राजपूत संस्था, भोपाल की बैठक रविवार को सुबह 11 बजे संस्था के भैरोपुर स्थित भूखण्ड सत्यम मोटर के पीछे नर्मदापुरम रोड पर आयोजित की गई। जिसमें संस्था के सभी वर्तमान, पूर्व पदाधिकारी एवं संरक्षणगण और सभी आजीवन सदस्यों सहित सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति में सतीश राजपूत र्निविरोध अध्यक्ष चुने गए। इस अवसर पर संरक्षक सूरत सिंह तोमर, ठाकुर लाल राजपूत, जगदीश परमार, अनूप सिंह तोमर, ओमप्रकाश राजपूत, सुहाग सिंह तोमर, अनूप सिंह पवार, बंटी राजपूत, उमाशंकर राजपूत, मेहताब सिंह राजपूत, राघवेंद्र सिंह तोमर, प्रदीप राजपूत, भागवत राजपूत, नयन सिंह चंदेल, चैनसिंह राजपूत, कैलाश जलखरे एवं राजपूत समाज एवं महाराणा सेना के सभी सदस्य उपस्थित थे।

Views Today: 2

Total Views: 100

Leave a Reply

error: Content is protected !!