अनोखा तीर, हरदा। स्व. गुलाब सिंह पटेल की धर्मपत्नी, बद्रीपटेल, स्व. रामनाथ पटेल, पूनम पटेल, दशरथ पटेल सांगवा की पूज्य माताजी सीता देवी का 95 वर्ष की आयु में स्वर्गवास होने पर अन्येष्टि अवसर पर मुक्तिधाम चारूवा में पटेल परिवार ने दान संकल्पों की घोषणा की। इसमें 21 हजार रुपये गुप्तेश्वर मंदिर चारूवा, 21 हजार जागेश्वर मंदिर चारुवा, 1 लाख 11 हजार रुपये ग्यारह गांव में सार्वजनिक बर्तन खरीदने के लिए, १ एकड़ जमीन श्री गुप्तेश्वर गौशाला समिति को देने के लिए, 51 हजार रुपये राजपूत परिषद इंदौर और 51 हजार राजपूत परिषद भोपाल के लिए, 5 लाख रुपये राजपूत समाज को गौमाताओं की सेवा हेतु, 7 लाख रुपये राजपूत परिषद खिरकिया के लिए, 51 हजार रुपये मुक्तिधाम समिति चारूवा के लिए और 51 हजार रुपये समता भवन खिरकिया के लिए दान का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर आशीष समदड़िया, गुलाबचन्द सोनी, शिक्षक महेश तिवारी और राजपूत समाज जिला अध्यक्ष राधेश्याम चौहान ने संबोधित किया। आयोजन का संचालन पूर्व विकास खंड शिक्षा अधिकारी अजब सिंह राजपूत द्वारा किया गया। मातुश्री की अन्येष्टि सभा में सैकड़ों लोग शामिल हुए।
Views Today: 2
Total Views: 74

