सोशल मीडिया पर धमकी देने का मामला पहुंचा थाने

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

अनोखा तीर, हरदा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया के माध्यम से अभद्र टिप्पणी और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। वार्ड क्र. 32 श्रीराम शरणम कॉलोनी निवासी कन्हैयालाल कुशवाह ने थाना सिविल लाइन में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है। आवेदन में बताया गया कि उनकी फेसबुक आईडी के नाम से समाज विशेष के खिलाफ अभद्र टिप्पणी किए जाने की अफवाह फैलाई जा रही है, जबकि उनके द्वारा किसी भी समाज या व्यक्ति के विरुद्ध कोई आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की गई है। शिकायतकर्ता का कहना है कि कुछ लोग जानबूझकर फर्जी आईडी के माध्यम से उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। कन्हैयालाल कुशवाह ने बताया कि बीते कुछ दिनों से उन्हें और उनके परिवार को अलग-अलग मोबाइल नंबरों व सोशल मीडिया आईडी से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धमकियां दी जा रही हैं, जिससे वे मानसिक रूप से परेशान हैं। उन्होंने इन आरोपों को निराधार बताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में मोबाइल नंबरों का भी उल्लेख किया गया है, जिनसे धमकी भरे कॉल और संदेश आने की बात कही गई है। आवेदक ने पुलिस से मामले की जांच कर सच्चाई सामने लाने और जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

Views Today: 2

Total Views: 60

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!