अनोखा तीर, हरदा। गुरुवार २५ दिसंबर को को 200 बच्चे अपने माता पिता के साथ अलग-अलग स्कूल से सनफ्लावर स्कूल में पुरस्कार वितरण समारोह में एकत्रित हुए। समारोह में सनफ्लावर स्कूल के सचिव प्रतीक अग्रवाल (एडवोकेट) भी शामिल रहे एवं उन्होंने अपने हाथों से पुरस्कार वितरण किए। इसमें प्रथम पुरस्कार 10 हजार की विजेता प्राजंलि गोडबोले आठवीं कक्षा से सरस्वती शिशु मंदिर टिमरनी से रही। द्वितीय पुरस्कार ५ हजार की विजेता कृतिका बोरे, सनराइज स्कूल टिमरनी से रही, तृतीय पुरस्कार 3 हजार की विजेता दिव्या शर्मा एक्सीलेंस पब्लिक स्कूल टिमरनी से रही। इसके अतिरिक्त 15 बच्चों ने भी पुरस्कार रूप में जप माला, चंदन एवं मिल्टन बोतल ग्रहण की। हरदा एवं टिमरनी के स्कूलों से कुल 300 बच्चों ने भाग लिया एवं भगवद गीता प्राप्त की एवं 15 दिन ऑनलाइन कक्षा में भी उपस्थित रहे। समारोह के दौरान भाषण में निमाई शचीसुतदास प्रभुजी ने बताया कि इस्कॉन मंदिर निरंतर ही भगवद गीता का अलग अलग माध्यमों से प्रचार कर रहा है। इस्कॉन का उद्देश्य भगवद गीता की शिक्षाओं को जन सामान्य तक पहुंचना है।
Views Today: 2
Total Views: 62

