हरदा

बारिश और ओलावृष्टि से वनांचल में फसलों को नुकसान

गरीब आदिवासियों के घर के कबेलू हुए चूर-चूर -गेहूं चने की फसल को भारी नुकसान

 

अनोखा तीर, रहटगांव। जिले में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है और सोमवार को दिन भर ठंडी हवा के साथ आसमान में बादल छाए रहे। देर रात 11 बजे आसमान में गड़गड़ाहट के साथ झमाझम बारिश के साथ ओलावृष्टि शुरू हुई। ग्रामीणों का कहना है तकरीबन 10 मिनट तक लगभग 200 ग्राम से भी अधिक वजन के ओले गिरे हैं। वही रहटगांव तहसील के वनांचल के ग्राम आंबा, बड़वानी, कायरी, मन्नासा समेत वनांचल क्षेत्रों के एक दर्जन से भी अधिक गांवो में तेज हवाओं ओर ओले के साथ तेज बारिश होती रही। ओले और बारिश गिरने से किसानों की फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है। किसानों ने शीघ्र ही प्रशासन से सर्वे कराकर उचित मुआवजा की मांग की है। मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आया है। मौसम में आए इस बदलाव ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई है। खेतों में गेहूं व चना की कटाई शुरू हो गई है। खेत में खड़ी गेहूं चने की फसलों को भारी नुकसान की किसानों ने आशंका जताई है। अगर आगे भी तेज बारिश होती है तो नुकसान की मात्रा बढ़ जाएगी। ओलावृष्टि से प्रभावित वनांचल के एक दर्जन से भी अधिक गांव के ग्रामीण तहसील कार्यालय रहटगांव पहुंचे। जहां उन्होंने मुख्यमंत्री एवं जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन तहसीलदार को दिया और मांग की है कि शीघ्र ही सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिलाया जाए। किसानों के साथ जनपद उपाध्यक्ष टिमरनी अनिल कुमार वर्मा ने प्रशासन से मांग की है कि ओलावृष्टि से किसानों को जो आर्थिक नुकसान पहुंचा है। प्रशासन सर्वे कराकर शीघ्र ही उचित मुआवजा प्रदान करें। जनपद उपाध्यक्ष वर्मा ने बताया कि ग्राम बड़वानी, केलझिरी, खूमी, खारी, गंगराढाना, बोरपानी, बोपदा, डोंग, आंबा, मन्नसा, जवारधा, बोथी, बड़झिरी, बिटिया, रातामाटी, बंसीपुरा, इंद्रपुरा, लाखादेह सहित अन्य ग्रामों में ओलावृष्टि हुई है। इस संबंध में नायब तहसीलदार रश्मि धुर्वे ने बताया कि ओलावृष्टि के संबंध में वन ग्राम एवं राजस्व ग्राम में ओलावृष्टि से प्रभावित ग्रामों में राजस्व विभाग, वन ग्राम कृषि विस्तार अधिकारी के माध्यम से संयुक्त जांच कराई जाएगी एवं वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

फसल खराब होने के सदमे में महिला ने खाया जहर

ग्राम बड़वानी में देर रात को हुई ओलावृष्टि के दौरान एक ५० वर्षीय महिला ने कीटनाशक का सेवन कर लिया। जिसे मंगलवार को गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। महिला चेती के पति राम कोरकू ने बताया कि वह बीती रात तेज आंधी, तूफान और बारिश के चलते अपने खेत पर था। इस दौरान कड़ी मेहतन से लगाई फसल खराब होने के सदमें में उसकी पत्नी ने जहरीली दवा का सेवन कर लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker