खंडवा

जीआरपी और आरपीएफ ने जाल बिछाकर पकड़े शातिर लूटेरे

 

खड़ी ट्रेन में महिला यात्री से दिन-दहाड़े मोबाइल लूटने की घटना को देते थे अंजाम

खंडवा। यात्री के हाथ से मोबाइल लूटने, ट्रेनों में हो रही चोरियों की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर अपराधियों को खंडवा जीआरपी व आरपीएफ ने दबोचा है। ये अपराधी घटना से पूर्व यात्री की तरह खान-पान सामग्री लेते हुए घटना स्थल की रेकी करते थे। फिर ट्रेन में खिड़की के पास वाली बर्थ पर सोते हुए महिला यात्री को निशाना बनाकर उनके मोबाईल लूट लेते थे। घटना करने के बाद उसी ट्रेन के दूसरे कोच से अगले स्टेशन तक सफर कर फरार हो जाते थे। जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि 21/11/23 को यात्री आरती पति हरिशंकर कोरी उम्र 30 साल व्यवसाय  गृहिणी निवासी रूम न. 2 कुर्ला वेस्ट सायनाचौक तकीवाडा कुर्ला ट्रेन नं. 12533 अप पुष्पक एक्स. के कोच न.एस/5 सीट न.64 पर लखनऊ से मुंबई की यात्रा के दौरान सीट नंबर 64 पर लेटी हुई थी तभी रेलवे स्टेशन खंडवा पर कोच की खिड़की से हाथ डालकर एक ओप्पो कम्पनी का सफेद रंग का मोबाईल कीमती 13000 रूपए का कोई छिनकर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर से जीआरपी थाना भुसावल में शून्य पर अपराध कायम कर घटना स्थल जीआरपी खंडवा का होने से सूचित करने पर थाना जीआरपी खंडवा में असल अपराध क्रमांक 252/2023 धारा 392 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। सीसीटीवी फुटेज देखकर सीसीटीवी कैमरो का लगातार विश्लेषण कर संदेही को चिन्हित कर तलाश हेतु जीआरपी आरपीएफ खंडवा की संयुक्त टीम गठित कर संदेही की पतारसि की गई। लूटे गए मोबाइल की लास्ट लोकेशन एवं तकनीकी विश्लेषण की सहायता से संदेही को चिन्हित कर पकड़ने हेतु जाल बिछाया गया। सादे कपड़ो में जीआरपी आरपीएफ़ स्टाफ की संयुक्त पृथक पृथक टीम गठित कर संदेही के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी गई। इसी अनुक्रम में सतत संदेही की तलाश करते दिनांक 24/11/2023 को पुन: संदेही मे रेल्वे स्टेशन खंडवा के प्लेटफॉर्म नंबर पर उसी स्थान पर जहां पूर्व में लूट की थी नई घटना करने की फिराक में घूमते देखा गया जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर बमुश्किल पकड़ा गया। संदेही ने पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अमित उर्फ अम्मू पिता पवन सावनेर उम्र 24 साल निवासी धोबी गली नंबर 3 संजय नगर खंडवा थाना पदमनगर बताया एवं घटना करना स्वीकार किया। लूटे गए मोबाइल के संबंध में पूछताछ करते मोबाईल अपने साथी गणेश पिता पूनमचंद पटेल उम्र 23 साल निवासी धोबी गली नंबर 3 संजय नगर  खडवा थाना पदमनगर को बेचना बताया बाद मोबाईल उपयोगकर्ता गणेश पिता पूनमचंद पटेल से लूटा गया मोबाईल जप्त किया गया। आरोपी अमित उर्फ अम्मू एवं गणेश पटेल द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर न्यायालय खंडवा पेश किया गया। अपराधियों को पकड़ने में निरीक्षक बीबी एस परिहार, थाना प्रभारी, जीआरपी खंडवा, कार्य सउनि रामाश्रय द्विवेदी, आरक्षक संदीप मीणा, आरक्षक हरिओम सिंह एवं आरपीएफ खंडवा से निरीक्षक संजीव कुमार, सउनि मुकुंदा जगताप, प्रआर गजेंद्र धनकर, प्रआर श्याम सुंदर पंवार आरक्षक लक्ष्मण सिंह एवं सउनि नरेंद्र रावत, आरक्षक शैलेंद्र चौधरी (सायबर सेल भोपाल) की सराहनीय भूमिका रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker