अनोखा तीर बुरहानपुर:-मतदान करने का वीडियो बना कर इंटरनेट मीडिया में बहुप्रसारित करने पर पुलिस ने जनपद पंचायत खकनार के अध्यक्ष राकेश सोलंकी के रिश्तेदार कृष्णा सोलंकी के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है। बूथ क्रमांक 294 प्राथमिक शाला भाग उत्तर जामुनिया रैयत के पीठासीन अधिकारी संजय वाणे ने खकनार थाने में लिखित शिकायत देकर बताया था कि गांव का मतदाता कृष्णा सोलंकी सोमवार को छिपा कर मोबाइल मतदान केंद्र के अंदर ले गया और मतदान का वीडियो बना कर बहुप्रसारित कर दिया।
इसकी जानकारी लगने पर उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है। खकनार थाना पुलिस ने कृष्णा सोलंकी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 132 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। थाना प्रभारी विनय आर्य ने बताया कि फिलहाल आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान केंद्र में प्रवेश करने से पहले पुलिस और कर्मचारी लोगों के मोबाइल की जांच भी कर रहे थे। बावजूद इसके मतदान कक्ष तक आरोपित न केवल मोबाइल ले जाने में सफल रहा, बल्कि वीडियो भी बना लिया। इस लापरवाही की भी जांच किया जाना जरूरी है।
Views Today: 4
Total Views: 124