सिवनी मालवा। माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा सीताराम मंदिर में तुलसी विवाह संपन्न किया गया माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्ष नीरू राठी ने बताया तुलसी विवाह के लिए मंदिर को मंदिर फूलों एवं लाइटिंग की सजावट की गई मंदिर में गन्ने की झोपड़ी बनाकर तुलसीजी के क्यारे को सजाकर दुल्हन का रूप दिया गया एवं लड्डू गोपाल जी शालिगग्राम जी का सिंगार किया गया भजन कीर्तन गाए गए भोग लगाया गया रंगोली बनाकर एवं दिए लगाये गए विवाह के उपलक्ष में आतिशबाजी की गई माहेश्वरी महिला मंडल में नीरू राठी प्रेमलता तोशनीवाल शीला खडलोया सुनीता सारडा शीला सारडा उषा सारडा अनुपमा तोशनीवाल श्वेता खडलोया पूजा खडलोया पुनीता सारडा श्वेता साबू नीतिका सारंडा सहित महिला मंडल उपस्थित थी
Views Today: 2
Total Views: 84