जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। आजाद अध्यापक संघ टिमरनी ने हरदा जिले में कार्यरत शिक्षकों की निम्न समस्याओं के निराकरण को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उन्होंने सातवें वेतनमान की पांचवी किश्त का भुगतान कराने, 12 वर्ष एवं 24 वर्ष की क्रमोन्नति से शेष रहे शिक्षकों की सूची जारी करने, पाँचवी-आठवी मूल्यांकन पारिश्रमिक राशि एवं केन्द्राध्यक्षों की मानदेय राशि का भुगतान कराने, दिवंगत शिक्षकों के अधितों को जो शेष रहे हैं उन्हें अनुकंपा नियुक्ति दी जाने, एवं एनपीएस अंतर्गत राजेश कुमार डेथवास का प्राननं. 111001916814 नान एक्टिव बता रहा है, उक्त नं में मोबा नंबर, बैंक खाता, पेन कार्ड आदि अपडेट नहीं है जिसे अपडेट कराने सहित अन्य मांगों के निराकरण की मांग की है। ज्ञापन देते समय राजेश छलौत्रे जिला उपाध्यक्ष हरदा, प्रयागराज खरे, ब्लाक अध्यक्ष खिरकिया, भोलानाथ पवार जिला उपाध्यक्ष, तुलसीराम राठौर, ब्लाक अध्यक्ष टिमरनी, सागर उइके, हीरालाल चौहान, अरुण गुजरभोज, सुशील गुर्जर, मनीष नेमा, राजेश पवार कैथवास, नितिन चौधरी, नीलेश बिल्लौरे, श्रीमती वर्षा आर्य, वीरेन्द्र धनगर, लोकेश श्रीवास, शैलेन्द्र दीक्षित उपस्थित थे।

Views Today: 6

Total Views: 452

Leave a Reply

error: Content is protected !!