कृषि

_तन्मय के रेस्क्यू में जिन्होंने किया था सहयोग उन्हें ग्राम पंचायत मांडवी ने किया सम्मानित

 

*_आठनेर मुकेश सोनी_*

 

विकासखंड आठनेर की ग्राम पंचायत मांडवी द्वारा 6 दिसंबर 2022 को तन्मय साहू के बोरवेल में गिरने एवं उसे बचाने के लिए जिन लोगों ने रात दिन मेहनत कर रेस्क्यू में सहयोग किया उन सभी लोगों का ग्राम पंचायत मांडवी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं भविष्य में ऐसे किसी भी कार्य में इन लोगों को बढ़-चढ़कर सहयोग लेने की इच्छा जाहिर करते हुए इन सभी लोगों के उज्जवल भविष्य की कामना पंचायत माडवी द्वारा की गई है इस संबंध में जनपद पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष जनपद के सदस्य गुलाबचंद सोलंकी ने बताया कि इन सभी होनहार एवं जिन्होंने रात दिन एक कर सरकार के रेस्क्यू में शामिल होकर सरकार एनडीआरएफ की टीम को मदद करने वाले इन सभी जांबाज ओं को भी ग्राम पंचायत मांडवी द्वारा सम्मान करने हेतु एक प्रशंसा पत्र एवं उज्जवल भविष्य की कामना के साथ आज सभी का सम्मान किया गया जिन लोगों का आज ग्राम पंचायत मांडवी में सम्मान कर उन्हें प्रशंसा पत्र दिया गया उनके नाम इस प्रकार है गुलाब चंद सोलंकी सुनील मगर महिंद्र धाकड़ वैभव सोलंकी पुष्पराज बारपेटे गजेंद्र खलतकर सुभाष अनघोरे राजा खन डाइतसंतोष खंडागले विकेश पटैया रामदास नरवरे नंदकिशोर बारपेटे बारीक हारोडे राजू द वडे सुधाकर मोकर कार जितेंद्र सोलंकी रामकिशोर हारोड़े संतोष सातपुते नकुल बारपेटेनीलेश इवने द्रोण खलत कर गोपालड डोरे गोपी झाड़े गज्जू बीसके अल्केश मोहने आकाश मकोड़े विकेश खंडागले राजू झ पांडे इत्यादि रेस्क्यू में सहयोग करने वाले सभी साहसी युवाओं का ग्राम पंचायत मांडवी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया श्री सोलंकी ने बताया कि ऐसा उत्कृष्ट कार्य हमेशा जो व्यक्ति जहां भी विकासखंड में करेगा उसका 15 अगस्त 26 जनवरी को संबंधित ग्राम पंचायत में ऐसा ही उत्कृष्ट सम्मान किया जाएगा जिससे आने वाले समय में ऐसी किसी भी दुर्घटना में जो लोग अपना तन मन धन सब निछावर कर ऐसे कार्यों में लग जाते हैं ऐसे वीरों को कभी कोई नहीं पूछता और समयबीत जाता है परंतु यह मांडवी ग्राम पंचायत द्वारा अच्छी परंपरा डालते हुए और साहसी एवं ऐसे कठिन कार्य में और कड़कड़ाती ठंड में यह सभी लोग तन्मयको बचाने में जो लगे रहे एवं उन्होंने 3 दिन तक अपना अमूल्य समय यहां दिया इनका सम्मान होना हमारे ग्राम मांडवी के लिए बहुत गौरव की बात है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker