नहरों से हटाए जा रहे हेडप

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। हंडिया शाखा नहर संभाग टिमरनी में मूंग सिंचाई में सुगमतापूर्वक पानी उपलब्ध हो इसलिए नहरों से बड़े बड़े पत्थर, जो किसानों द्वारा नहरों में हेडअप बनाने के लिए लगए गए थे, उन्हें हटवाने का कार्य किया जा रहा है। कार्यपालन यंत्री सुश्री सोनम बाजपेयी ने बताया कि जल संसाधन विभाग का मैदानी अमला मूँग सिंचाई की तैयारी में युद्धस्तर पर लगा हुआ है, जिससे किसानों को मूँग सिंचाई मे पानी मिलने मे आसानी हो। उन्होने बताया कि इस संबंध में किसानों को भी समझाईश दी जा रही है कि मूंग सिंचाई के दौैरान नहरों में हेडप न लगाए। कमांड एरिया के सभी किसानों को सुगमतापूर्वक पानी उपलब्ध करवाया जाएगा।

Views Today: 2

Total Views: 36

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!