सस्ते भाव में मिल रही है सब्जियां सब्जी विक्रेता एवं किसान परेशान

schol-ad-1

 *आठनेर मुकेश सोनी* 

सब्जियों के भाव अचानक कम होने से जहां किसान परेशान हो गए वही व्यापारी भी परेशान होगे है लगातार सब्जियों के भाव गिर रहे है बताया जाता है कि टमाटर दो से तीन रुपए किलो भटे ₹5 किलो हो गए हैं वहीं हरी सब्जियों से बाजार पटे पड़े हुए हैं लगातार सब्जियों के भाव गिरने से किसान की लागत नहीं मिलने से किसान भी परेशान हो गए है पत्ता गोभी के भाव ₹50 पैसेकिलो भी कोई नहीं ले रहा है इसलिए पत्ता गोभी के खेत के खेतों पर रोटावेटर चलाया जा रहा है जिससे किसान को हो रही परेशानी एवं उसकी लागत भी नहीं निकलने से किसान के सामने बहुत परेशानी आकर खड़ी हो गई है जबकि आने वाले समय में यही सब्जियां ₹20 पाओ मिलती थी आज वह 50 पैसे किलो में कोई नहीं पूछ रहा है टमाटर के रेट जहां ₹80 ₹90 किलो रहते थे वह ₹2 तीन रुपए किलो होगे है ऐसी परिस्थितियों में किसान एवं सब्जी विक्रेता दोनों परेशान हो गए हैं जिस सब्जियों के रेट गिरने से आम जनों में थोड़ी राहत की सांस ली है सब्जी विक्रेता राजू माटे ने बताया कि लगातार सब्जियों के रेट गिरने से बहुत परेशानी हो रही है वही सब्जी विक्रेता दिगंबर बनाईत दीपक नायक आदि कई सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि हम किसान से सब्जी खरीद कर बेचतेहै परतू सब्जिय के दाम कम होने से किसान लोग भी सब्जियां बेचने लगे तो हम व्यापारियों के भाव से सब्जी नहीं बिग रही है जिससे हमारे भी सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है

Views Today: 2

Total Views: 44

Leave a Reply

error: Content is protected !!