अनोखा तीर, हरदा। ग्राम मांदला में बीती रात सडक़ दुर्घटना में एक गाय की मौत हो गई। जिसका ग्राम सरपंच विनय माझी ने पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया। वहीं गौ माता की दुर्घटना स्थल से ढोल बाजे के साथ शव यात्रा निकाली। इसके पश्चात गौ माता का पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। ग्राम सरपंच विनय माझी ने बताया कि गौ माता को लेकर पहली बार गांव में इस तरह की एकजुटता देखने को मिली। ग्राम के राहुल नागराज ने बताया कि सरपंच श्री मांझी ने गौ-माता की अंतिम यात्रा निकालकर गौसेवा का संदेश दिया है। उन्होंने लोगों में गौसेवा भावना का प्रेम जगाने का प्रयास किया है। इस मौके पर ग्राम के विजय, आदित्य, दुर्गेश चावड़ा, लखन प्रजापति, राहुल, धीरज, मनीष, गब्बर यादव, कन्हैया कीर, विकास सहित अन्य युवा मौजूद थे।
—————————
Views Today: 2
Total Views: 78