अनोखा तीर, हरदा। गोपाष्टमी के पावन पर्व पर दयोदय गौशाला को अनेक समाजसेवियों और संस्थाओं ने आर्थिक सहयोग प्रदान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। स्व. दीपक अग्रवाल की स्मृति में सर्वेश अग्रवाल (कलश हार्डवेयर) द्वारा 21,100 रुपये का योगदान दिया गया। स्व. जमुना प्रसाद गुप्ता की स्मृति में रामदेवी गुप्ता एवं परिवार ने 2100 रुपये, राठी परिवार राजस्थान मशीनरी स्टोर्स के दिनेश राठी एवं परिवार ने 2400 रुपये, अग्रवाल सेवा समिति ने 2100 रुपये, अग्रवाल महिला शक्ति गु्रप ने 2100 रुपये, प्रमोद अग्रवाल एवं परिवार ने 1100 रुपये तथा संजीव अग्रवाल गोलीवाले ने 2500 रुपये की दान राशि प्रदान की। दयोदय गौशाला परिवार ने सभी सहयोगी दानदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है।
Views Today: 4
Total Views: 128

