गुरु कान्हा बाबा समाधि मना गुरु पूर्णिमा उत्सव चड्ढा निशान हुई आरती बटी 7 कुंटल की महाप्रशादी

सोडलपुर:-ग्राम में श्री गुरु कान्हा बाबा समाधि स्थल पर गुरु पूर्णिमा उत्सव बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया सुबह से शाम तक भक्तों की भीड़ समाधि स्थल पर लगी रही शाम 4:00 बजे निशान चढ़ाकर महा आरती महंत शीतल दास महाराज के द्वारा की गई आरती के बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से लगभग 7 कुंटल हलवे का प्रसाद वितरण किया गया आरती के दौरान बड़ी संख्या में ग्राम वासी व क्षेत्रवासी पहुंचे  और गुरु महाराज का आशीर्वाद लिया महिलाओं के द्वारा यहां पर 24 घंटे की रामसत्ता भी बैठाई गई जिसका समापन सोमवार सुबह काकड़ा आरती के साथ होगा   वहीं श्याम  सखा कूटी पर बैठी 24 घंटे की परायण का समापन हुआ  इधर समस्त स्कूलों में भी गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया

Views Today: 2

Total Views: 56

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!