खरगोन

ओंकारेश्वर जिला बनाने के लिए बलवाडा के बाद ग्राम काटकुट से भी मिला समर्थन

क्षेत्रवासियों की कई सालो पुरानी मांग दोनो सरकार के रहते नही पूरी 

 

 

विकास पवार बड़वाह – तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग और बड़वाह सनावद सहित करीब पाच तहसीलों को मिलाकर भगवान ओंकार की नगरी को जिला बनाने के लिए अब निमाड़ वासियों की आवाज बुलंद हो गई है ।ऐसा इसलिए विगत 40 सालो से बड़वाहवासी नगर को जिला बनाने की मांग अब तक की रही दोनो सरकार से कर रहे थे ।लेकिन दोनो ही सरकार के रहते । बड़वाह शहर को जिला बनाने की घोषणा नही की गई ।अब एक बार फिर आगामी विधानसभा चुनाव के पहले ओंकारेश्वर को जिला घोषित करने की मांग उठी है । जिसके लिए ओंकारेश्वर,सनावद, बड़वाह, बलवाडा के साथ ग्राम काटकुट के रहवासियों ने भी ओंकारेश्वर को जिला बनाने के लिए अपना समर्थन दिया है।

हमारे गांव से खरगोन जिला 150 किमी है दूर ——

ओंकारेश्वर को जिला बनाने के लिए सनावद और बड़वाह की जिला बनाओ समिति के सदस्य काफी दिनों से इस मांग को लेकर जहदोजहद कर रहे है ।जिन्होंने मंगलवार को समीपस्थ ग्राम काटकुट के रहवासियों से अपने बैनर तले मुलाकात की ।जिसके बाद वहा के ग्रामीणों ने यह कहकर जिला बनाने का समर्थन दिया । की हमारे और हमारे आसपास के गांव लाईन पूरा, ग्वलन पाटी, चैनपूरा सहित और भी गांव के रहवासियों को अपने आवश्यक कार्य के लिए करीब 150, किमी दूर खरगोन जाना पड़ता है ।यदि बड़वाह या ओंकारेश्वर को जिला बनाया जाए । तो सबसे ज्यादा लाभ ग्रामीण के आदिवासी परिवारो को मिलेगा । वही युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे ।क्षेत्र का विकास होगा किसानों को भी लाभ मिलेगा ।उल्लेखनीय है की बड़वाह की जिला बनाओ समिति के जागरूक सदस्य प्रदीप सेठिया,कमल सुराणा,मनप्रीत भाटिया,मुझफर अगवान,अरुण पवार,जितेंद्र सेन सहित अन्य सदस्य जिला बनाने के प्रयास में अलग अलग ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर अपने जिला बनाओ समिति के बैनर तले अन्य लोगो को भी जिला बनवाने के लिए जागरूक कर रहे है ।उनकी इस मेहनत का फल उन्होंने आम नागरिक के समर्थन के रूप में मिल रहा है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker