2023 के लिए बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों ने दुनिया को डरा दिया 

schol-ad-1

दैनिक अनोखा तीर, हरदा। बुल्गारिया के बाबा वेंगा द्वारा साल 2023 के लिए की गई भविष्यवाणियों ने लोगों में डर पैदा कर दिया है। बाबा वेंगा को मानने वाले दावा करते हैं कि उनकी की गई भविष्यवाणियां सही होती हैं। कहा जाता है कि बाबा वेंगा ने अमेरिका में हुए 9/11 के हमलों और कुर्स्क पनडुब्बी त्रासदी सहित हाल के इतिहास की कुछ सबसे भयानक घटनाओं की सटीक भविष्यवाणी की थी। इस नेत्रहीन भविष्यवक्ता ने अपने निधन की भी सटीक तारीख भी बताई थी। अब उनकी मौत के 26 साल बाद 2023 के लिए बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां सामने आई हैं, जो लोगों को डराने के लिए काफी है। बाबा वेंगा का असली नाम वांगेलिया पांडेवा गुशतरोवा था।

बाबा वेंगा ने 2022 के लिए कुछ एशियाई देशों और ऑस्ट्रेलिया में बाढ़ की भविष्यवाणी की थी, जो सच साबित हुई है। कुछ समय पहले ऑस्ट्रेलिया में बारिश से बाद बाढ़ जैसे हालात हो गए थे, जबकि पाकिस्तान में भी बाढ़ से स्थिति काफी खराब हो गई थी और इस दौरान 1000 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान भी गंवा दी थी। इसके अलावा बाबा वेंगा ने कुछ शहरों में पानी की कमी और सूखे की भी भविष्यवाणी की थी। हाल के समय में पुर्तगाल को पानी की कमी की समस्या से जूझना पड़ा है, जबकि इटली में सूखे की समस्या सामने आई ।

बाबा वेंगा ने 2023 के लिए एक अंधकारमय और त्रासदी वाले माहौल की भविष्यवाणी की है। उनकी भयानक भविष्यवाणियों में पृथ्वी की कक्षा में बदलाव भी शामिल हैं, जो परमाणु हमले के कारण हो सकता है। 2023 के लिए बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों में कुछ अजीबोगरीब वैज्ञानिक अविष्कार भी शामिल हैं। जिनमें एक लैब बेबी का जन्म होने का भी जिक्र है। इसके अलावा आंखों से अंधी इस भविष्यवक्ता ने 2023 में भयानक युद्ध और सौर सुनामी आने की भी आशंका जताई है।

 1993 में बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि यूएसएसआर (सोवियत संघ) 21वीं सदी की पहली तिमाही में फिर से उठेगा। रूस-यूक्रेन युद्ध को उनकी भविष्यवाणी से जोड़कर देखा जा रहा है। जब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पूर्व सोवियत देश यूक्रेन के इलाकों को हड़पने की कोशिश कर रहे हैं।

फिर कैसा बच्चा चाहिए आर्डर देंगे माता-पिता

एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाबा वेंगा भविष्यवाणियों में यह भी शामिल है कि माता-पिता लैब में बनने वाले बच्चों के त्वचा का रंग और अन्य शारीरिक विशेषताओं को तय करने में सक्षम होंगे। अगर यह सच निकला तो इंसानों द्वारा बच्चे पैदा करने का पारंपरिक तरीका पूरी तरह से खत्म हो सकता है। फिर तो बच्चा बनाने की दुकानें खुल जायेगी और आर्डर पर बनेंगे बच्चे।‌ रंग रूप, दुबला पतला, बालों की स्टाइल सब कुछ आर्डर फार्म में लिखकर दो और अपनी पसंद का बच्चा तैयार करवाओं।

कौन थी बाबा वेंगा

बाबा वेंगा का पूरा नाम वांगेलिया पांडेवा गुशतरोवा था। उनका जन्म 3 अक्टूबर 1911 को हुआ था। बाबा वेंगा ने स्वयं के लिए भी भविष्यवाणी की थी कि 12 वर्ष की आयु में उनकी दृष्टि एक भयानक आंधी चलने से चली जायेगी और फिर ईश्वर उन्हें दिव्य दृष्टि प्रदान करेंगे। वह स्वयं की भविष्यवाणी अनुसार ही नेत्रहीन हो गये थी। बाबा वेंगा ने अपना अधिकांश जीवन बुल्गारिया में कोझुह पहाड़ों के रूपाइट क्षेत्र में बिताया। 1970 और 1980 के दशक के दौरान वे अपनी भविष्यवाणियों को लेकर पूरे यूरोप में प्रसिद्ध हो गई थीं। जेनी कोस्टाडिनोवा ने 1997 में दावा किया था कि लाखों लोगों का मानना है कि उनमें असाधारण क्षमताएं थी।

Views Today: 2

Total Views: 72

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!