विकासखंड की ग्राम पंचायत बाकुडके स्वास्थ्यविभाग की नई अस्पताल का भवन बनकर तैयार हो गया है मात्र फाइनल टच बाकी बचा है हो सकता है कि 26 जनवरी तक इस नए स्वास्थ्य केंद्र का विधिवत लोकार्पण हो जाएगा बताया जाता है कि इस स्वास्थ्य केंद्र की नये भवन बन जाने से बाकुड सहित क्षेत्र के कई लोगों को इससे सुविधा होने लगेगी ग्राम के पूर्व विधायक प्रतिनिधि विद्यानंद जी वागदरे ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार क यह भवन लगभग अब अपने अंतिम चरण में है और और जल्दी ही इस नवनिर्मित भवन का लोकार्पण 26 जनवरी तक होने की संभावना है श्री वागदरे ने बताया कि इस भवन के निर्माण से क्षेत्र के कई ग्रामों के मरीजों को आठनेर एवं भैसहेहीनहीं जाकर यही बांकुड़में इलाज होने लगेगा एवं तत्काल सुविधाएं होने लगेगी
Views Today: 2
Total Views: 32