नगर से 2 किलोमीटर दूर आठनेर गुनखेड़ रोड पर आईसर ट्रेक्टर का टायर फटने से ट्रैक्टर खेत की मेड बंधान की नाली में जा घुसा जिससे ट्रैक्टर करवट हो गया है और ड्राइवर बाल-बाल बचा ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए ड्राइवर को तुरंत उस ट्रैक्टर से बाहर निकाला एवं ट्रैक्टर की ट्राली एवं ट्रैक्टर दोनों करवट हो गया है ट्रैक्टर घोगरा निवासी राजा आजाद का बताया जा रहा है परंतु इससे कोई दुर्घटना जनहानि नहीं हुई है
Views Today: 8
Total Views: 76