किसान परेशान होंगे तो संजू भैया परेशान होंगे और फिर पूरे वन विभाग की ऐसी तैसी कर दूंगा : सिसोदिया

schol-ad-1

 दैनिक अनोखा तीर भोपाल। जंगलों के पहरेदार करे तो क्या करें. बुरहानपुर में पिट रहे हैं लटेरी में उनके खिलाफ हत्या के मामले तक दर्ज हो गए और अब पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया पूरे वन विभाग की ऐसी तैसी करने की धमकी सार्वजनिक मंच से दे रहे हैं.

  पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने पिछले दिनों गुना वन मंडल के नार्थ गुना रेंज के खेरीखाता ( बमोरी विधानसभा का हिस्सा है ) में एक सभा को संबोधित किया था. इस सभा में पंचायत मंत्री सिसोदिया ने सार्वजनिक मंच से वन विभाग के कर्मचारियों को खरी-खोटी सुनाई थी. उसका ऑडियो अब जंगल महकमें के आला अफसर से लेकर बीटगार्ड के बीच वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया सार्वजनिक मंच से वहां मौजूद रेंजर और डिप्टी रेंजरों को वन विभाग के प्लांटेशन की जमीन को मोड़ने के लिए आदेश दे रहे हैं. वे यह कह रहे है कि ‘प्लांटेशन की जमीन का एलाइमेंट टेढ़ा कर दें ताकि किसानों की जमीन बची रहे’. वायरल ऑडियो में सिसोदिया यह भी कह रहे हैं कि ‘हमारे किसान जो जमीन 25-50 सालों से जोत रहे हैं, उन्हें कोई परेशानी नहीं होना चाहिए. यदि किसान परेशान होंगे तो संजू भैया परेशान होंगे. अगर संजू भैया परेशान हुए तो पूरे वन विभाग की ऐसी कि तैसी कर दूंगा.’ ऑडियो में सिसोदिया दूसरी बार यह कह रहे हैं कि प्लांटेशन की जमीन टेढ़ी कर ले ताकि किसानों की जमीन बची रहे. इसके साथ ही सिसोदिया ने ऑडियो में किसानों को भी हिदायत दी. पंचायत मंत्री ने किसानों से कहा कि नई जमीन न जोते नहीं तो मैं भी आपको नहीं बचा पाऊंगा. पंचायत मंत्री ने डिप्टी रेंजरों को भी मंच के बगल में बुलाकर उन्हें हड़काया कि डिप्टी रेंजर साहब तुम्हारे खिलाफ भी बहुत सारी शिकायतें आ रही है. सिसोदिया के ऑडियो वायरल होने के बाद से गुना वन मंडल का मैदानी अमला दहशत में है.

Views Today: 4

Total Views: 114

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!